मौका था विश्व साक्षरता दिवस का ….. इस मौके पर रायकेरा विद्यालय के छात्रों ने रैली निकाली और ग्रामीणों में साक्षरता के प्रति किया जागरूक ..लगाया ये नारा
रायगढ़ । विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायकेरा के छात्रों द्वारा गांव में रैली निकाल कर साक्षर होने का संदेश दिया गया।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस के करण के दिशा निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में विद्यालय परिसर में भाषण, कविता एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन कर साक्षरता रैली निकाली गई और रैली में नारा के माध्यम से लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया|
पढ़ेंगे पढ़ाएंगे, साक्षर गांव बनाएंगे,
शिक्षित होगी नारियां, दूर होगी बिमारिया।
महिला समाज की धुरी है,
पढ़ना उसको जरूरी है| जैसे नारे के साथ गांव में भ्रमण किया गया। विश्व साक्षरता दिवस पर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने संकल्प लिया कि अपने गांव, प्रदेश व भारत देश को जल्द से जल्द पूर्ण साक्षर देश बनाएंगे इसमें मेरा पूरा योगदान रहेगा|
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती अलमा सोरेंग, देवघर सिंह, श्रीमती दिव्या माधुरी तिग्गा, गोकुल नायक, खेम सिंह राठिया, टिकेश कुमार प्रधान, कु• तनुजा यादव, उत्तम कुमार नगेसिया, सुधाकर तिग्गा, दयासागर देहरी, मुरलीधर साहू, जग्गू राठिया, ललित सिदार उपस्थित रहे| उक्त की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार पटेल ने दी।