प्रोफेसर अर्चना ने किया कमाल …चक्रधर समारोह पर की पीएचडी …. लिखी पूरी किताब मंच पर इस तरह मिला सम्मान …पढ़े पूरी खबर कौन हैं प्रोफेसर अर्चना
रायगढ। कलासाधकों के लिए देश के सबसे बडे व प्रतिष्ठित सांस्कृतिक महोत्सव चक्रधर समारोह के मंच पर इस बार एक शिक्षाविद् को चक्रधर सम्मान से सम्मानित किया गया। यह व्यक्तित्व जाने माने शिक्षाविद् व भागवत मर्मज्ञ प्रो. क्रांतिकुमार तिवारी एंव श्रीमती कुसुम तिवारी की सुपुत्री तथा कोरबा के शासकीय महाविद्यालय मे पदस्थ प्राध्यापक प्रो. अर्चना दीवान का है जिन्होने रायगढ के एतिहासिक दस दिवसीय चक्रधर समारोह पर पीएचडी कर डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।
बीते 19 सितंबर से आडिटोरियम मे आरंभ तीन दिवसीय चक्रधर महोत्सव के दूसरे दिन 20 सितंबर को डा. अर्चना दीवान को चक्रधर सम्मान से अलंकृत किया गया । यह पूरे जिले के लिए एक गौरवशाली क्षण था जब नगर की एक बेटी ने शहर की विराट सांस्कृतिक धरोहर पर पीएचडी करते हुए राजा चक्रधर सिंह नामक किताब लिखकर महोत्सव की स्मृतियों को अमिट पहचान दे दी। अर्चना की इस उपलब्धि पर उनके वयोवृद्ध माता – पिता समेत चक्रधर समारोह मे मौजूद सभी दर्शकों मे हर्ष का माहौल नजर आया और डा. अर्चना को सम्मानित करने के दौरान पूरा आडिटोरियम करतल ध्वनि से गूंज उठा। गौरतलब है कि अर्चना दीवान ने संत गहिरा गुरु महाविद्यालय अंबिकापुर से अपनी पीएचडी पूरी की है जो चक्रधर समारोह पर आधारित है।