विधायक खा रहे थे लिट्टी चोखा…वार्डवासियों ने कहा अंधेरे से दिला दीजिए निजाद…फिर क्या…गुलाब कमरों ने प्रभारी मंत्री से दिला दी 19 लाख की स्वीकृति… अब आजादी के बाद यह वार्ड होगा रोशन…सभी ने कहा थैंक्यू विधायक जी…
अनूप बड़ेरिया
महज लिट्टी-चोखा खाने के एवज में ही यदि अंधेरे में डूबा मोहल्ला बिजली से रोशन हो जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है।
कुछ इसी तरह आजादी के बाद भरतपुर-सोनहत के विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा राज्यमंत्री गुलाब कमरो की पहल पर अब लंबे समय अर्से से अंधेरे में डूबा कोरिया जिले के खोंगापानी का वार्ड क्रमांक 13 का सहवानीटोला अब आजादी के बाद पहली बार बिजली से रोशन होगा।
दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान जनसंपर्क अभियान के दौरान सविप्रा उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो जब इस वार्ड में लिट्टी -चोखा व्यंजन का स्वाद ले रहे थे, तभी उसी वक्त मोहल्लेवासियो व नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला विवेक चतुर्वेदी ने अंधेरी की समस्या को बता कर इससे निजात दिलाने की मांग की।
जैसा की सर्वविदित है कि गुलाब कमरों जनता की समस्याओं को लेकर किसी भी प्रकार का कोई कंप्रोमाइज नहीं करते हैं। तो स्वभाव अनुरूप एमएलए साहब ने फौरन ही नगरीय प्रशासन व जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया से अधोसरंचना मद से ट्रांसफार्मर व पोल के लिए दी 19 लाख रुपये की स्वीकृति दिला दी। जिसके बाद अब यह वार्ड जल्द ही बिजली की रोशनी से जगमगाता नजर आएगा। स्थानीय वार्ड वासियों एमएलए गुलाब कमरों का आभार व्यक्त किया है।