♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बोगस मतों के सहारे नगर पालिका चुनाव फतह करने की तैयारी में भाजपा- सौरव मिश्रा… पेंड्री जनपद पंचायत सदस्य व मनेंद्रगढ़ के पूर्व नपा उपाध्यक्ष पर दो जगह मतदाता सूची में नाम दर्ज होने का लगाया आरोप…

अनूप बड़ेरिया
 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता इंजीनियर सौरव मिश्रा ने भाजपा के ऊपर फर्जी मतदाताओं का नाम नगर पालिका के मतदाता सूची में दर्ज कराने का आरोप लगाया है।
प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कुछ भाजपा के नेता नगर पालिका चुनाव को बोगस मतों के आधार पर जीतना चाहते है। मिश्रा ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को एक शिकायत पत्र भी सौंपा है जिससे उल्लेख किया है कि विधानसभा निर्वाचन क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ के भाग संख्या 02 में (वार्ड नंबर 20) मकान नंबर 252 एवं उसके खण्ड बनाकर 252/01 से 252/07 तक कुल 65 मतदाताओं का नाम अंकित कराया गया है।जिसमे से केवल एक मकान क्रमांक 252/03 में 34 लोगो का नाम अंकित किया गया है साथ ही मकान नम्बर 284/01 तथा मकान नंबर 253/03 के सरल क्रमांक 239 एवं 240 में भी इसी परिवार के सदस्यों का नाम अंकित है। जबकि यहाँ केवल दो परिवार के मुश्किल से 6-7 सदस्य वास्तविक रूप से निवास करते हैं बाकि अधिकांश का नाम विधानसभा भरतपुर-सोनहत के ग्राम पंचायत ताराबहरा में अंकित है तथा कुछ लोगो का नाम बैकुंठपुर विधानसभा में और कुछ का नाम मध्यप्रदेश के कोठी मतदान केंद्र में अंकित है।
मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में फर्जी तरीके से लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया था और अगर उन्हीं नामों को बिना किसी जांच पड़ताल के नगर पालिका के सूची में शामिल कर दिया जाता है तो नगरपालिका चुनाव प्रभावित होगा।
मिश्रा ने आगे बताया कि भाजपा के नेता तथा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव का नाम वर्तमान में ग्राम पंचायत ताराबहरा विधानसभा भरतपुर सोनहत में दर्ज है जिसका एपिक नंबर FDN0702043 है जिसके आधार पर वो पेंड्री जनपद सदस्य निर्वाचित हुए है और अब उनका नाम नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के मतदाता सूची में भी दर्ज कर लिया गया है जिसका एपिक नंबर FDN3072758 है अब उनके द्वारा प्रयास किया जाएगा कि इनका नाम ग्राम पंचायत ताराबहरा से काट दिया जाए जबकि अभी वर्तमान में वह पेंड्री जनपद सदस्य है। तो उनका ताराबहरा से नाम काटना अनुचित होगा।
प्रवक्ता मिश्रा द्वारा जनपद सदस्य का नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ की मतदाता सूची से नाम काटने के संबंध में प्रारुप ‘ग’ भी जमा कर दिया गया है। मिश्रा ने शिकायत की प्रति कलेक्टर कोरिया को भी प्रेषित की है साथ ही कहाँ है कि अगर बोकस मतों को नगरपालिका मतदाता सूची से नही काटा गया तो इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को भी करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close