♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शानदार कोरिया पुलिस::छग में चोरी की बोहनी..वो भी कोरिया में..खराब की पुलिस ने… ज्वेलरी शॉप में शटर तोड़ चोरी करने वाले 4 आरोपी कार समेत 72 घण्टे में धराए..माल भी बरामद..

अनूप बड़ेरिया
मध्यप्रदेश के आरोपियों ने छग में पहली बार चोरी का प्रयास किया। लेकिन कोरिया की मुस्तैद पुलिस ने उनकी बोहनी ही खराब दी व माल समेत 4 आरोपियों व चोरी में उपयोग एक कार भी जब्त कर लिया है।
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक 19 फरवरी को  थाना पटना अंतर्गत ग्राम रनई स्थित लालकुंवर ज्वेलर्स एण्ड मेटालाइज शोरूम  में शटर का लॉक तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसकी रिपोर्ट  शो रूम के मालिक बसंतलाल द्ल ने पटना थाने में दर्ज कराई। सूचना मिलने उपरांत तत्काल थाना प्रभारी पटना द्वारा नवपदस्थ तेजतर्रार IPS पुलिस कप्तान कोरिया  सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घटनास्थल का स्वयं जायज़ा लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मोनिका ठाकुर के मॉनिटरिंग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर कविता ठाकुर के नेतृत्व में थाना पटना एवं सायबर सेल कोरिया की संयुक्त टीम गठित किया गया। घटना स्थल के निरीक्षण पश्चात प्रकरण के निकाल, माल बरामदगी और चोरो को यथाशीघ्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

 उक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारीक निरीक्षण कर चोरो को पकड़ने एवं चोरी हुए सामानों को बरामद करने के लिए आवश्यक विवेचना प्रारम्भ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम दुकान मालिक द्वारा बताया गया कि18 फरवरी को रात्रि में 1.30 बजे से 3.00 बजे के बीच मकान स्थित शो-रूम का शटर का लॉक तोड़कर चांदी एवं अन्य आभूषण के जेवरात कुल जुमला रकम 4 लाख 14 हजार रूपये का चोरी किया गया है, साथ ही डब्बे एवं जार को जिसमे ज्वेलरी रखा हुआ था, उसे बाहर फेक दिया गया है। इसके पश्चात कोरिया पुलिस की टीम द्वारा सभी संदेहियों से पूछताछ करना प्रारम्भ किया गया और उच्च स्तरीय विवेचना में महज कुछ ही घंटों में 21 फरवरी को सभी चोरी के आरोपीगण 1. जगदीश बसोर, 2. दलसाय बसोर, 3. रामस्वरूप उर्फ़ गोपी, 4. धर्मेंद्र बसोर सभी निवासी सिंगरौली मप्र को गिरफ्तार कर उनके पास से 11.5 किलो ग्राम चांदी एवं 1.400 किलोग्राम आर्टिफिशल आभूषण कुल जुमला रकम 4 लाख 14 हजार रूपये एवं चोरी में संलिप्त वाहन टाटा इंडिका कार वाहन क्रमांक MP 66 C 2719 को बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध थाना पटना के अपराध क्रमांक 36/2024 धारा 457, 380, 34 भा. द. वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया है।
चोरो ने किस प्रकार दिया चोरी को अंजाम
कोरिया पुलिस की टीम द्वारा थाना पटना प्रभारी शीतल सिदार एवं उनकी टीम द्वारा चोरो से वारदात करने के तरीके की पूछताछ पर उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को सिंगरौली से कुदरगढ़ में दर्शन के बहाने चोरी की नियत से भैयाथान आये। भैयाथान में ज्वेलरी शाप में चोरी का प्रयास करने पर वहां के दुकान मालिक और अन्य लोगो को भनक लगी, जिनके द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन सभी चोरी के आरोपी वहा से भाग निकले। आगे चलकर गाड़ी पंचर होने से उसे बनवाने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वह भैयाथान से पटना आ गए। 18 फरवरी को पटना में ट्रैक्टर की सहायता से गाड़ी को टो करके सूरजपुर आ गए।
गाड़ी के बनने के बाद उसी रात रनई में सबसे पहले एक शाप में मेंटल एवं ज्वेलरी शाप बॉसपारा में चोरी का प्रयास किये। किन्तु उक्त दुकान में बर्तन की सामग्री होने से वहा चोरी नहीं किये। फिर इसके बाद लालकुवर ज्वेलर्स एन्ड मेटालाइज में शटर का लॉक तोड़कर चोरी किए। जिसमे इन्होने अपने गाड़ी चालक धर्मेंद्र को आगे इंतजार करने को कहा और शेष 03 चोरी के आरोपी चैन बनाकर सभी सामान को दुकान से बाहर निकलकर लगभग 07-08 किलोमीटर पैदल चले फिर गाड़ी में बैठकर भाग निकले।
कोरिया पुलिस की टीम द्वारा सभी स्थानों का बारीकी से निरीक्षण कर सभी आरोपियों के पता तलाश हेतु जांच पड़ताल किया गया। चारों आरोपियों के जिला सिंगरौली म०प्र० के होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस आधार पर तत्काल एक टीम उन आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु सिंगरौली जाकर सभी आरोपियों को माल मशरूका सहित गिरफ्तार किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के मॉनिटरिंग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू,  प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रविकांत सहारे, प्रभारी पटना शीतल सिदार, निरीक्षक विनोद पासवान, थाना प्रभारी झिलमिली फर्दीनंद कुजूर, उप निरीक्षक नीलमणि कुजूर,आ. अमरेश ठाकुर, आ. सजल जायसवाल, आ. शिवम सिन्हा, आ. अजीत राजवाड़े, आ. रामयण सिंह, आ. विमल जायसवाल,आ. अमल कुजूर, आ. अनुज बखला एवं सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना से आ. राकेश कुमार, आ. हेमन्त सिंह का विशेष योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close