
आप के युवा आकाश ने ठोकी ताल.. कहा..भाजपा-कांग्रेस ने किया बेहाल..रैली निकाल भरा नामांकन..
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर// विधान सभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच बैकुंठपुर के युवा प्रत्याशी डॉ. आकाश जायसवाल ने चुनावी मैदान में ताल ठोका। उन्होंने आम आदमी पार्टी की टिकट पर बैंकुठपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। आज अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ शहर से गुज़रते हुए क्षेत्रवासियों से वोट अपील करते हुए जाकर नामांकन दाखिल किया।
डॉ. आकाश जायसवाल ने दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए सकारात्मक परिवर्तनकारी फैसलों को उदाहरण बनाकर क्षेत्रवासियों को वोट देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बैकुंठपुर के लिए सबसे बड़ा मुद्दा स्वास्थ्य और सड़कों का है।
उन्होंने कहा, “जिला बनने के बाद भी कोरिया के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के हालात नहीं बदले। जिला अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं की बड़ी कमी है। हालात यह हैं कि गंभीर मरीज़ों को अन्यत्र रेफर कर दिया जाता है। सीटी स्कैन मशीन की खरीद में भी घोटाला हुआ है।”
इसी तरह आम आदमी प्रत्याशी स्थानीय युवा डॉ. आकाश जायसवाल ने बरसात में रेल्वे स्टेशन के आसपास जलभराव के मुद्दे को मुखरता से उठाया। उन्होंने का कहा कि इस संबंध में हर स्तर पर अनदेखी हुई है। आकाश जायसवाल ने कहा, “आम आदमी पार्टी अपने मुद्दों और संकल्प को लेकर दृढ़ है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में यह दिखाया है कि अगर सचमुच साफ नीयत और पक्का इरादा हो आम जनता को उनके हक दिए जा सकते हैं। ज़रूरी सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान की जा सकती है”
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की गारंटी है कि छत्तीसगढ़ में सरकार में आते ही 300 यूनिट तक बिजली माफ की जाएगी। हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क दी जाएगी। यहाँ तक कि निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी, वे अनाप-शनाप फीस नहीं बढ़ा पाएँगे।
बैकुंठपुर के संदर्भ में विधायक प्रत्याशी डॉ. आकाश जायसवाल का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के साथ-साथ सड़कों को सुधारने का काम किया जाएगा। बैकुंठपुर का रेल्वे स्टेशन तालाब नहीं बनेगा. जिला अस्पताल में उपचार की सुविधा मिलेगी, मरीज़ों को दूसरी जगह रेफर करने की नौबत नहीं आएगी।