
इंदौर में डॉक्टरों पर हमला करने वाले सात लोग गिरफ्तार…उपद्रवियों पर रासुका, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई… डंडे पड़ते ही मांगी माफी..वीडियो फुटेज से 15 की शिनाख्त..
पुलिस ने आरोपियों की उसी स्थान पर की पिटाई…जहां किया था पथराव..
आइजी ने उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उनके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और रासुका के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं छत्रीपुरा और टाटपट्टी बाखल क्षेत्र में शाम को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
एएसपी (पश्चिम) राजेश व्यास के मुताबिक, कोरोना संक्रमितों की जांच करने पहुंचे डॉक्टरों के दल पर बुधवार दोपहर भीड़ ने हमला कर दिया था। उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारा और पथराव कर दिया। पुलिस ने एक महिला डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध केस दर्ज किया और गिरफ्तारी की रूपरेखा बनाई। देर रात वीडियो फुटेज के आधार पर कुछ लोगों की पहचान कर ली गई।
सुबह करीब 10 बजे उनके घरों के आसपास बल तैनात किया और मोहम्मद मुस्तफा हाजी मोहम्मद इस्माइल, नौशाद अहमद मुश्ताक अहमद कादरी, मोहम्मद गुलरेज हाजी अब्दुल गनी, शाहरुख खान फिरोज बाबा अंसारी, मुबारिक मोहम्मद इसहाक खान, शोहेब उर्फ शोबी मोहम्मद मुख्तियार और मज्जू उर्फ मजीद अब्दुल गफूर सभी निवासी टाटपट्टी बाखल को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ 23 मामले
सीएसपी डीके तिवारी के मुताबिक, आरोपितों में मज्जू हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके विरुद्ध थाने में 23 केस दर्ज हैं। एक अन्य आरोपित शोबी पर भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने सभी की उसी स्थान पर पिटाई की जहां पथराव किया था। आरोपितों ने कान पकड़े और माफी मांगने लगे। उधर, आइजी विवेक शर्मा ने सभी अफसरों की बैठक लेकर कहा कि स्क्रीनिंग करने वाले अमले की हिफाजत का ध्यान रखा जाना चाहिए। स्वास्थ्य अमले के साथ पर्याप्त बल मौजूद रहे।
उन्होंने उपद्रवियों का रिकॉर्ड तलाश कर रासुका लगाने के भी निर्देश दिए हैं। आइजी ने बलवा और जानलेवा हमले की धारा लगवाई मेडिकल टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को आइजी विवेक शर्मा ने अफसरों को बोलकर आरोपितों पर बलवा, मारपीट व जानलेवा हमले सहित डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट (डीएम) 2005 की धारा 51 भी बढ़वा दी। आभार-नई दुनिया
आइजी के मुताबिक, डीएम एक्ट रेयर केसों में लगाया जाता है। ऐसे अपराधियों को हमेशा के लिए चिन्हित कर लिया जाता है। गुरुवार शाम आइजी छत्रीपुरा व टाटपट्टी बाखल पहुंचे और पूरे इलाके में फ्लैग मार्च करवाया।
सख्त कार्रवाई होगी
डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ 20-20 घंटे काम कर रहे हैं ताकि लोगों की जान बचा सकें। उनके साथ बुरा व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। ये लोग लंबे समय तक जेल में रहेंगे। मनीष सिंह, कलेक्टर