जिले में अबतक 26394 हितग्राहियों को दो माह का राशन निःशुल्क हुआ वितरण…दुकानो पर रखा जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल…
सूरजपुर से विक्की तिवारी
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के कारण घरों के भीतर सिमटे लोगों का राज्य शासन पूरा ख्याल रख रही है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देषन में आम लोगों को परेशानियों से कम सें कम परेशानियों का सामना करना पड़े इसके लिए पूरे जिले में विशेषतौर पर प्राथमिकता के साथ अंत्योदय, प्राथमिकता और अन्नपूर्णा, गरीब (बीपीएल) राशनकार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दो माह अप्रैल व मई माह का राशन, चावल और नमक का निःशुल्क एक मुश्त वितरण किया जा रहा है।इस दौरान उन्हें शक्कर भी वितरण किया जा रहा है, जो न्यूनतम दर पर उपलब्ता कराई जा रही हैं। अभी तक में 26394 राशन कार्डधारकों के परिवारों के सदस्य लाभान्वित किया जा चुका है,शेष हितग्राहियों को वितरित करने का क्रम जारी है।प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप प्राथमिकता से प्रतिदिन मुनादी सहित अन्य माध्यमों से सभी हितग्राहियों तक इसकी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ निशुल्क रूप से राशन वितरण राषन दुकानों पर हाथ धुलाई सहित अन्य सुविधाओं के साथ वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विषेष ख्याल रखा जा रहा है। इसके अलावा जिले में गरीबों, बुजुर्गो, बेसहारा, दिव्यांगों को राशन और जरूरी दवाएं सामाजिक संस्था और व्यवसायियों द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा भी दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों, कर्मकारों के लिए राहत कैम्प खोले गए है। वहां इन लोगों को रहने और भोजन की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही साथ नियमित स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने सभी ग्राम सचिवों और उचित मूल्य की दुकानदारों से राशन का वितरण करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग (समाजिक दूरी) और दुकानों के बाहर हाथ धोने की व्यवस्था करने को कहा है। इसके साथ ही ग्रामीणों को कोराना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक करने को भी कहा गया है।