बैकुण्ठपुर में 2nd प्लेटफार्म… उरूमदुगा में रेलवे स्टेशन… कटोरा स्टेशन का विस्तार… सहित अनेक सुझाव कोरबा सांसद ने रखे रेलवे बोर्ड की बैठक में…
अनूप बड़ेरिया
कोरबा सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता ने बताया की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने रेल्वे बोर्ड की बैठक में अपने लोक सभा क्षेत्र अंर्तगत आने वाले कई रेल्वे स्टेशनों से जुड़ी हुई मांगों और समस्याओं पर अपने सुझाव देते हुए बैकुण्ठपुर रोड एवं कटोरा रेलवे स्टेशन के मध्य नवीन रेलवे स्टेशन उरुमदुगा की स्थापना हेतु इस परिसर में लगभग 30 से 40 ग्रामों के ग्रामीणों को रेलवे की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा कोरबा-रायपुर एवं रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस का कोरबा-चांपा के मध्य स्थित सरगम बुधिया रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज हेतु भी सुझाव दिया गया है।
उन्होने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अमृतसर बिलासपुर को एवं शिवनाथ एक्सप्रेस नागपुर बिलासपुर को कोरबा तक संचालित किए जाने बात कही। रीवा बिलासपुर बिलासपुर फास्ट पैसेंजर को एक्स्टैंड कर कोरबा रेलवे स्टेशन से संचालित किया जाने की मांग सह सुझाव दिया।
बैकुन्ठपुर रेल्वे स्टेशन लंबे समय से असुविधाओं से जूझ रहा है यहां पर रेल्वे क्रासिंग में जहां अक्सर लंबा इंतजार करना पड़ता हैं वही दूसरी ओर से जाने पर जो अंडर ब्रिज छोटा क्रासिंग बनाया गया है उसमें हमेशा पानी भरा रहता है जिससे आने जाने वालों को भारी असुविधा होती है
इस संबंध में सांसद ने बैकुण्ठपुर रेल्वे स्टेशन का विस्तार कर रेल्वे क्रासिंग हेतु रेलिंग पुल का निर्माण करने का सुझाव देते हुए मांग रखा है इसके अलावा नागपुर रोड से चिरमिरी तक नई रेल्वे लाईन को जोड़ने का भी सुझाव दिया है। चांपा, कोरबा, सक्ती एवं अन्य जगहों के रिजर्वेशन कांउंटर में वृद्धि करने के साथ-साथ 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित किए जाने की बात कही है। सांसद ने बताया है कि अभी वर्तमान में सुबह 8 से 12 एवं शाम 7 से रात्रि 10 तक ही संचालित होता है जिससे आसपास के ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है। शक्ति विधानसभा में देवरी, सारा गांव रोड रेलवे स्टेशन का विस्तार एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया गया है।
कटघोरा रेलवे स्टेशन रिजर्वेशन काउंटर को पुनः चालू करवाना है इसके साथ ही कोरबा रेलवे स्टेशन रिजर्वेशन काउंटर में रिजर्वेशन सुपरवाइजर को पदस्त किया जाए जिससे टिकट में आ रही परेशानियों का निराकरण किया जा सके उन्होने रेलवे स्टेशन में गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्टॉपेज के कारण कोरबा लोकसभा क्षेत्र की जनता को चांपा रेलवे स्टेशन से रात्रि में ट्रेन प्राप्त हो सके कोरबा से चांपा के मध्य ग्रामीण रेलवे स्टेशनों का विस्तार एवं यात्रियों को बैठने के लिए एवं पेयजल की व्यवस्था करने के सुझाव एवं मांग किया है