एक जमीन को 4 लोगो को बेचा…3 महिला सहित 12 आरोपी गिरफ्तार… पटवारी की भी है मिलीभगत…
ध्रुव द्विवेदी
एक जमीन को चार लोगो के बिक्री के मामले में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।ठगी के इस मामले में मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने 9 पुरुष और 3 महिला मिलाकर कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
माना जा रहा है कि पटवारी की मिलीभगत से यह जालसाजी की गई है। यह पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चौघड़ा का है। पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ निवासी पीड़िता देवप्रिया एक्का द्वारा मनेन्द्रगढ़ थाना में जमीन सम्बन्धी शिकायत की थी। वर्ष 2017 में जमीन मालिक द्वारा उसी जमीन को दूसरे व्यक्ति सन्तोष और कैलाश और फिर सुरेश को बेची गई । यह विवादित जमीन ग्राम चौघडा की है। इस प्रकरण में पटवारी की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ भा.द.वि. की धारा 420,467,468,471, 120 बी ,34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है।