धूम धाम से मनाया जाएगा श्याम बाबा का वार्षिक उत्सव …. श्याम मंदिर समिति द्वारा की गई है व्यापक तैयारियां …. प्रख्यात भजन गायकों की सुमधुर भजन संध्या से गुलजार होगी महफिल
रायगढ़।
शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में सोमवार को 10 वां श्री श्याम वार्षिक उत्सव मनाया जायेगा। इसके लिए श्री श्याम सरकार सेवा संघ के द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है। इस मौके पर संगीतमय भजन कार्यक्रम के लिए बाहर से जाने माने प्रख्यात भजन गायकों को आमंत्रित किया गया है।जिसमे बहराइच से सुश्री माही पोरवाल , बरेली से मारुतिनंदन शर्मा एवं सिरसा हरयाणा से सचिन राधे,बाबा को अपनी मधुर वाणी से रिझाने आ रहे है,श्री श्याम सरकार सेवा संघ के द्वारा वार्षिक उत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं।इस कार्यक्रम में सभी श्याम प्रेमियो का भरपूर उत्साह एवं उमंग देखने को मिल रहा है।सभी श्याम प्रेमियो का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
समिति के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 17 जून को 10वॉ वार्षिक उत्सव के लिए मंदिर के पुजारी पं. शंकर महाराज जी के पावन सानिध्य में बाबा श्याम का भव्य आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा उसके साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर सवा मनी प्रसाद एवं छप्पन भोग का भोग लगाया जाएगा। संगीतमई भजन संध्या सायं 8 बजे से आरंभ हो कर बाबा की इच्छा तक आयोजित होगा और भव्य तरीके से श्री श्याम बाबा की आरती की जाएगी,सेवा संघ सभी श्याम प्रेमियो को सह परिवार इष्टमित्रों सहित कीर्तन में आमंत्रित करते है।