फर्नीचर व्यवसायी के यहाँ से लाखों की अवैध लकड़ी जब्त..DFO कश्यप के निर्देश पर रेंजर की कार्रवाही..
अनूप बड़ेरिया
एमसीबी जिले के बिहारपुर वन परिक्षेत्र के बरबसपुर स्थित उजियारपुर के गांव में एक फर्नीचर व्यवसाय के घर से बड़ी संख्या में वन विभाग ने लकड़ी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में तीन-चार घर में कार्यवाही हुई। जिसमे इमरती लकड़ी समेत सागौन के बल्ली भी बड़ी संख्या में मिले हैं। सूत्रों के अनुसार फर्नीचर व्यवसायी लकड़ी फर्नीचर सम्बन्धित सभी काम करता है। इस पूरे कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी लवकुश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार लकड़ी कटाई का मामला सामने आ रहा था। हमने डीएफओ के निर्देशित मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम के साथ छापेमारी की कार्यवाही और छापेमारी की जिसमे बड़ी संख्या में 100 मीटर के दायरे में 42 नग चिरान की लकड़ी एक घर से एक साथ पाई गई एवं दूसरे घर से भी इमारती लकड़ी लगभग में 10 नग मिली एवम जब तीसरे घर छापे मारी की गई तो उस घर में भी चिरान की लकड़ी पाई गई। इस पूरे मामले वन विभाग कल दिनांक 20 जून 2024 को खुलासा करेगा।
DFO मनीष कश्यप ने बताया की आज ही गुप्त जानकारी मिली की बिहारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम उजियारपुर के व्यक्ति जो फर्नीचर का कार्य करता है, उसके यहां पर काफी मात्रा में इमारती लकड़ी है। जिसे वह जंगल से कटवाया करता था और फर्नीचर मार्ट में खपाया करता था। आज इस पूरी लकड़ी को फर्नीचर मार्ट के मालिक के द्वारा दूसरे स्थान में भेज कर खपाने वाला था। जिस पर जानकारी के अनुसार हमने त्वरित मनेंद्रगढ़ वन मंडल की एक टीम गठित की और कार्यवाही हेतु भेजा।