दशहरे पर विशाल शोभायात्रा कल…सर्व हिन्दू समाज की समस्त तैयारियां पूरी…शहर हुआ भगवामय…सुबह प्रेमाबाग से रैली निकल कर जाएगी चरचा तक…पुलिस व्यवस्था रहेगी दुरस्त…
दशहरे पर विशाल शोभायात्रा कल…सर्व हिन्दू समाज की समस्त तैयारियां पूरी…शहर हुआ भगवामय…सुबह प्रेमाबाग से रैली निकल कर जाएगी चरचा तक…पुलिस व्यवस्था रहेगी दुरस्त…
अमरजीत सिंह
प्रति वर्ष निकाली जानी वाली दशहरा शोभायात्रा इस साल और भी बड़े जोर-शोर व भव्य तरीके से निकली जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में नवयुवक शामिल रहेगे। इसके लिए सर्व हिन्दू समाज के सदस्यों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस सम्बंध में सुरेन्द्र सिंह छोटू ने बताया कि पूरे शहर में भगवा झण्डिया लगा दी गयी है इसके अलावा शहर के दोनों ओर पेड़ और पोलो पर भी झंडे लगाए जा रहे हैं। दशहरे के अवसर पर विशाल शोभायात्रा सुबह 9:00 बजे प्रेमाबाग में पूजा अर्चना करने के बाद निकाली जाएगी जो घड़ी चौक होते हुए पहले स्थित राम मंदिर पहुंचेगी जहां पूजा अर्चना की जाएगी इसके बाद महल पारा होते हुए वापस मुख्य मार्ग से यह रैली चर्चा की ओर प्रस्थान करेगी चर्चा में पूजा-अर्चना के बाद वापस प्रेमाबाग में इसका समापन होगा। इस बार भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के रूप में बच्चों को रथ में बैठा कर यात्रा में शामिल किया जाएगा।
वही मंजय तिवारी ने बताया कि शोभा यात्रा के लिए जिला प्रशासन के साथ बैठक हो चुकी है, जिससे पूरी शोभा यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक हिंदू भाइयों से शामिल होने का निवेदन किया है।