IAS डॉ. संजय अलंग पहुंचे रामानुज स्कूल…क्लास रूम की बेंच में बैठ सहपाठियों संग 70 के दशक की यादों को किया ताजा…हुए भाव-विभोर…
अनूप बड़ेरिया
रायपुर व बिलासपुर कमिश्नर के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद IAS डॉ. संजय अलंग 10 अगस्त को बैकुंठपुर में आयोजित सेवा सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस बीच रामानुज हाई स्कूल में पढ़े अपने सहपाठियों के संग वह स्कूल के उस क्लास रूम में गए जहाँ उन्होंने अपने दोस्तों के साथ 1974-75 में कक्षा 6 वीं सेक्शन A में पढ़ाई की थी।
इस दौरान डॉ. संजय अलंग भाव-विभोर हो उठे और उन्होंने अपने दौर के पढ़ाई गुरुओं को याद कर कहा कि जो शिक्षा उन्हें बैकुंठपुर में मिली, वह शायद और कहीं नहीं मिल सकती थी। बैकुंठपुर के टीचरों ने जो उन्हें पढ़ाया, उसी से जीवन में उन्हें यह मुकाम प्राप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि बैकुंठपुर में छात्र जीवन की पढ़ाई करने वाले माटीपुत्र IAS डॉ. संजय अलंग रायपुर के कमिश्नर रहने के अलावा बिलासपुर के प्रभारी कमिश्नर रहते हुए 31 जुलाई को अपने पद से सेवानिवृत्त हुए। बैकुंठपुर शहर व शहरवासियों से बेहद आत्मीय स्नेह रखने वाले संजय अलंग इसके पहले मुंगेली व बिलासपुर जैसे जिलों के कलेक्टर, सरगुजा कमिश्नर के अलावा कई विश्विद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं। डॉ. संजय अलंग प्रशासनिक सेवाओं के साथ ही ख्यातिलब्ध साहित्यकार भी हैं। इनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं व साहित्य जगत में अनेक बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया है।