सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया आरम्भ !…जिला प्रशासन सक्रिय..सड़क के दोनों ओर इतने मीटर होगी..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर की मुख्य मार्ग सड़क के चौड़ीकरण की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने आरंभ कर दी है ? जिले की नई कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज राजस्व अमले के साथ शहर का मुआयना किया। कई जगह राजस्व हमले ने सड़क के दोनों और टेप से नाप-जोख भी की। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया के माध्यम से शहर के युवाओं ने समय-समय पर सड़क चौड़ीकरण की मांग रखी थी। कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा, डोमन सिंह, सत्यनारायण राठौर, कुलदीप शर्मा और विनय लंगेह के कार्यकाल में लग रहा था कि सड़क चौड़ीकरण हो जाएगा लेकिन हुआ नहीं।
लेकिन अब लोगों को ऐसा महसूस होता है कि कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के कार्यकाल में उनकी बहु प्रतीक्षित मांग सड़क चौड़ीकरण की मांग पूरी हो जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक ओड़गी नाका से फव्वारा चौक तक सड़क के दोनों और नाली निर्माण मिला कर 9-9 मीटर चौड़ीकरण किया जाएगा। वही खरवत बाईपास से ओड़गी नाका और फव्वारा चौक से जमगहना बाईपास तक सड़क के दोनों और 11-11 मीटर चौड़ा ही रखा जाएगा।
वहीं शहर के कई वरिष्ठ लोगों का कहना है कि बैकुंठपुर शहर में चौड़ीकरण करने की कोई आवश्यकता नहीं है। नगरपालिका कॉम्पेक्स से लेकर फव्वारा चौक तक कभी कभार और अमूमन शाम को ही मामूली जाम लगता है। जिसकी अवधि अधिकतम तीन से चार मिनट की होती है, वह भी जब बड़ी गाड़ी चिरमिरी मार्ग की ओर चौक से मुड़ कर जाती है। इसके लिए वन वे ट्रैफिक कर समस्या का समाधान किया जा सकता है। इसके लिए कई लोगों ने अंबिकापुर के देवीगंज मार्ग से लेकर महामाया चौक तक की सड़क का भी उदाहरण दिया। इसके अलावा रायपुर का मालवीय रोड भी एक उदाहरण साबित होता है।