बहुजन समाज पार्टी का एसटीएससी ओबीसी वर्ग का आरक्षण बचाओ अभियान … आरक्षण में उपवर्गीय व क्रिमिलेयर के विरोध में ..आत्मसम्मान एवं स्वभिमान जगाओ यात्रा …
रायगढ़।
बहुजन समाज पार्टी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के
एसटी एससी के आरक्षण में उप वर्गीकरण साथ ही कृमिलेयर के विरोध एसटी एससी ओबीसी व अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बचाओ एवं आत्मसम्मान व स्वाभिमान जगाओ यात्रा सोनाखान गिरौधपुरी से आरंभ किया गया। रायगढ़ पहुंचने पर जहां काशीराम चौक में भव्य स्वागत किया गया। आज यात्रा को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर बताया की सुप्रीम कोर्ट ने एसटीएससी के आरक्षण में उप वर्गीय और कृमिलेयर लागू करने का निर्देश दिया गया है। जिसका हमारी पार्टी पुरजोर विरोध कर रही है और इसे लेकर ही आत्म सम्मान एवम स्वाभिमान जगाओ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दाऊ राम रत्नाकर और एनपी अहिरवार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु मायावती ने प्रेस वार्ता कर इस आदेश का विरोध किया था और कहा कि आरक्षण गरीबी उन्मूलन का कार्यक्रम नहीं बल्कि यह प्रतिनिधित्व का मामला है इसलिए सुप्रीम कोर्ट का निर्णय असंवैधानिक है।
दाऊ राम रत्नाकर ने कहा कि आरक्षण को पूर्व में कभी पूरी तरह से लागू नहीं किया गया संविधान लागू लागू होने के 74 साल बाद भी एसटीएससी का निर्धारित आरक्षण का कोटा पूरा नहीं हुआ।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रही है। बहन मायावती ने सुप्रीम आदेश के बाद ही साफ किया कि पार्टी इसका विरोध करेंगी। सुप्रीम आदेश के बाद केंद्र की सरकार को चाहिए था एक अमेंडमेंट बिल लाए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निरस्त करे और आरक्षण को यथावत रखे। केंद्र की भाजपा सरकार को सुप्रीम आदेश को निष्प्रभावी करने के लिए स्पेशल सत्र बुलाना चाहिए। इसके खिलाफ बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने भारत बंद भी कराया लेकिन इसका असर भी सरकार पर नहीं पड़ा।
एसटीएससी पिछड़ा वर्ग आरक्षण बचाओ को लेकर यात्रा की जा रही है। आत्म सम्मान को बचाने के लिए यात्रा किया जा रहा है सुप्रीम आदेश से लोगों में काफी रोष है। सरकार को सोशल सत्र बुलाकर इसे निरस्त करना चाहिए। और समाज के निचले स्तर पर जिनको सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक क्षेत्रों में सशक्त बनाए जाने के लिए सरकार को काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की वर्तमान में भाजपा सरकार के द्वारा देश के तमाम शासकीय उपक्रमों को निजीकरण में तब्दील किए जाने का काम किया जाना आरक्षण को समाप्त करने का सुनियोजित षड्यंत्र है।
उन्होंने बताया कि यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न शहरों से होते हुए 8 अक्टूबर को भिलाई पहुंचेगी और 9 अक्टूबर को साइंस कॉलेज के पास मैदान में यात्रा का समापन होगा और दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम भवन में संकल्प सभा में तब्दील होगी। प्रेस वार्ता के दौरान शहर और जिले के बसपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा रहा।