
कांग्रेस का वोट चोर,गद्दी छोड़” कार्यक्रम..कैंडल लाइट मार्च..लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ हों एकजुट::-प्रदीप गुप्ता..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के द्वारा लोकतंत्र के हितों पर कड़ाआघात करते हुए वोट चोरी किया जा रहा है। मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी की विसंगति को दूर करने व वोट चोरी रोकने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 14 अगस्त 2025 दिन गुरुवार की शाम 07:30 बजे राजीव भवन, कांग्रेस कार्यालय से कैंडल लाइट मार्च किया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के द्वारा उजागर किए गए मतदाता सूची में हेराफेरी और चुनावी धोखाधड़ी एवं वोट चोरी के खिलाफ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में विशाल वोट चोर,गद्दी छोड़” कँडललाइट मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने लोकतंत्र प्रेमी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे लोकतंत्र की रक्षा और जनादेश की पवित्रता के लिए आयोजित इस ऐतिहासिक “वोट चोर, गद्दी छोड़” कैंडल लाइट मार्च में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनावेl