
छात्र नेता शाकिब अनवर ने वार्ड नंबर 10 से किया दावेदारी ….छात्र राजनीत से बनाया अपना पहचान …अब जनता की सेवा में चुनावी मैदान में …जिला अध्यक्ष को सौंपा आवेदन …कहा जीत का लहराएंगे परचम
रायगढ़।
एन एस यू आई के छात्र नेता शाकिब अनवर ने की वार्ड नंबर 10 से पार्षद पद हेतु कांग्रेस से दावेदारी कर सबको चौंका दिया है। शाकिब अनवर छात्र राजनीति से राजनीत में कदम रख अपनी एक अलग छवि बनाई है। शाकिब छात्र हित में हमेशा आगे रहकर तटस्थता के साथ काम करने वाले छात्र नेता के रूप में जाने पहचाने जाते हैं।
आरक्षण की कवायद उपरांत निगम चुनावों का बिगुल बज गया है। दोनों प्रमुख दल के दावेदार अपने अपने दल से दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है। इसी क्रम में एन एस यू आई यूनिवर्सिटी की राजनीति के तेजतर्रार छात्र नेता शाकिब अनवर ने वार्ड नंबर 10 से पार्षद पद हेतु आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला को आवेदन देकर अपनी सशक्त दावेदारी प्रस्तुत की है। शाकिब भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे।
शाकिब सदैव छात्र हित के लिए लड़ते आए है और स्थानीय वार्ड में भी सभी प्रकार के कार्यक्रमों में सक्रीय रहते है। शाकिब के साथ युवाओं छात्रों की फौज है ऐसे में शाकिब की दावेदारी मजबूत बनती है। पार्टी अगर टिकट देती है तो शाकिब जीत का परचम लहराएंगे।