
समाज की उन्नति का मुख्य आधार शिक्षा::देवेंद्र तिवारी.रविदास समाज द्वारा भाजपा का भव्य स्वागत..
बैकुंठपुर- संत रविदास भवन परिसर ग्राम खाड़ा-खोड़री में भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी का स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ मे महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया।
समाज की उन्नति का मुख्य आधार शिक्षा ही है शिक्षा के माध्यम से हम अपने जीवन को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।रविदास समाज जन- कल्याण द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्य का समाज में व्यापक असर पड़ रहा है, पदाधिकारीगण का समाज की उन्नति के लिए किए जा रहे कार्य अत्यंत ही सराहनीय है। उक्ताशय के विचार भाजपा नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने रविदास समाज जन-कल्याण के द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बात रखते हुए संगठन के पदाधिकारीगण द्वारा विगत कई वर्षों से सामाजिक उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। श्री तिवारी ने सभी पदाधिकारियो एवं सदस्यों से परिचय प्राप्त करते हुए विगत वर्षों में संगठन द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी भी प्राप्त की।रविदास समाज जन-कल्याण सरगुजा संभाग के संभागीय अध्यक्ष अशोक लाल कुर्रे द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संगठन के उद्देश्यों एवं कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला उन्होंने श्री तिवारी का अभिनंदन किया जाने के कारण का जिक्र करते हुए उनके सर्व समाज के लिए किए गए कार्यों,शिक्षक रहते हुए विभिन्न क्षेत्रों में किए गए प्रयासों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। संभागीय अध्यक्ष श्री कुर्रे ने समाज में एक जुटता एवं सद्भाव स्थापित करते हुए शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सामाजिक पदाधिकारीगण की प्रशंसा की।
संत रविदास जी के मार्गों पर चलते हुए समाज के सांस्कृतिक उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला गया। समाज के प्रांतीय सचिव नरेंद्र चंचलने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और उन्होंने देवेंद्र तिवारी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए हर वर्ग को साथ में लेकर चलने का आह्वान किया। समाज के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष डी. एल. भास्कर ने युवाओं को आगे बढ़ चढ़कर समाज के लिए बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। समाज के युवा अध्यक्ष राजमन रवि ने भी सभा को संबोधित कर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन संजय कुर्रे द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में राज्य गीत की प्रस्तुति समाज की महिला प्रकोष्ठ की संभागीय अध्यक्ष विमला सोनवानी द्वारा राज्यकीय गीत प्रस्तुति के माध्यम से शुरू किया गया था। श्री तिवारी के अभिनंदन समारोह में संत रविदास समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिक लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। श्री तिवारी ने समाज के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम में शामिल होने को अपना सौभाग्य बताया और आने वाले समय में पूरे समर्पण के साथ सेवा एवं सहयोग का वचन भी दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से- राजेन्द्र सोलंकी, अवधेश कुर्रे,दिलराज रवि,अनिल खटिक,गोरेलाल अहिरवार, धर्मजीत सोनवानी, प्रीतम लाल सोनवानी, सविता सोलंकी, देवशरण रवि, बाबूलाल रवि, शिवनाथ सोनवानी ,गुड्डा सोनवानी, इन्द्रकुमार चौधरी, राहुल चौधरी, रामकृपाल रवि, अवधलाल अटल,राजलाल भास्कर,संजय कुमार(चरचा), अशोक बंजारे,रामलाल सोनवानी, अंकित सोनवानी, केशव सोनवानी, धर्मपाल कुर्रे , राजेश कुर्रे, माया सोनवानी, अक्षत सोनवानी, मनोज सोनवानी, गायत्री सोनवानी, उजित राम सोनवानी,रमेश कुमार रवि ,राजेश कुर्रे (चरचा), मुकेश सोनवानी, नोखे कुर्रे, देवनाराण कुर्रे, जगदीप चंचल, लक्की चंचल, ललन सोनवानी, अशोक टूण्डे, धर्मप्रकाश सोनवानी, अशोक सोनवानी, नानबाबा सोनवानी, अरूण कुमार कुर्रे, रोशन कुर्रे, राजेश्वर सोनवानी, दुर्गेश सोनवानी, विराजो बाई, सोनू सोनवानी, राजा सोनवानी, जयकरण राम, निर्मल सोनवानी, प्रदीप सोनवानी, राजेश सोनवानी, दीपक सोनवानी, दीलिप सोनवानी के साथ- साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहें ।