
जामपाली कोल माइंस में आखिर अराजक तत्व को किसका संरक्षण ….कौन है ये संजय जिसकी बोलती है तूती….यहां तक की एंबुलेंस को भी खड़ा कर देने की रखता है ताकत …क्या पुलिस प्रशासन को किसी बड़ी अनहोनी का है इंतजार
रायगढ़ । जिले के जामपाली कोल माइंस में कब तक गुंडागर्दी का आलम बना रहेगा। क्या पुलिस प्रशासन को किसी बड़ी अनहोनी या घटना का इंतजार है किसके शह पर वाहनों को रोककर लाइन से खड़ा करवा देता है यह सब सबकी नजर में है लेकिन पुलिस को यह सब नहीं दिखाई दे रहा है और न ही इस मामले में उनके मुखबिर काम कर रहे हैं। या फिर वसूली का एक हिस्सा इनका भी तो नहीं इस तरह के तमाम सवाल उठ रहे हैं और गुड़ागर्दी अराजकता के माहौल को देखते हुए प्रतीत तो ऐसा ही हो रहा है।
यदि जिला प्रशासन और पुलिस इन पर लगाम नहीं लगाएगी तो आने वाला समय ऐसे अराजक तत्व का मनोबल बढ़ता रहेगा। बीते हफ्तों पहले संजय ने बीच सड़क पर कार से सैकड़ों ट्रक और डंपर को रोक दिया था, जिससे उस क्षेत्र से आने वाली सभी गाड़ियों चाहे बस हो या एंबुलेंस या अन्य उन्हें कई घंटे परेशान होना पड़ा था। आखिर इसके जिम्मेदार पर पुलिस ने कार्यवाही क्यों नहीं की। किसके संरक्षण में इसकी गुंडागर्दी लगातार क्षेत्र में बनी हुई है। जबकि जिले के सभी ट्रांसपोर्ट मिलकर कुछ नियम बनाए थे, जिसका पूर्व में पालन और कोयले का उठाव बहुत अच्छे से चल रहा था। लेकिन संजय के दादागिरी ने कोयला खदान में सारे नियमों को फिर से ताक पर रख दिया गया है । तथाकथित गुंडातत्व संजय की दादागिरी के बल पर कोयले का उठाव और जबरन अपनी गाड़ियों को लाइन में ना लगा कर वहां की फिजाओं में जहर घोल रहा है।
क्या पुलिस इस मामले में गंभीर होकर कार्रवाई करेगी या फिर आने वाले दिनों में किसी गंभीर घटना का इंतजार करती है।