
बड़ी खबर::पहली बार नपं बने पटना में बम्पर वोटिंग..85 फीसदी..त्रिकोणीय है मुकाबला..कांटे का मुकाबला..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला में ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बने पटना में बम्पर वोटिंग हुई है। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पंचायत पटना में 15 केन्द्रों में मतदान सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया था। मतदाता घर से निकलकर मतदान करने पहुंच रहे हैं साथ ही सेल्फी भी ले रहे हैं।
शाम 5 बजे तक 1794 पुरुष एवं 1858 महिला मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। इस तरह 84.97 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की श्रद्धा पांडेय, भाजपा की गायत्री सिंह व निर्दलीय रैमुन कुरैशी के बीच सीधा मुकाबला है तो वहीं 15 वार्डो में पार्षद प्रत्याशी अपनी जंग लड़ रहे हैं