
कांग्रेसी नेता और पंच प्रत्याशी विनय गुप्ता को बदतमीजी महंगा पड़ा। गाँव की महिलाओं ने पटक कर पीटा..
शमरोज खान
सूरजपुर-
त्रिस्तरीय चुनाव के अंतर्गत होने वाले पंचायत चुनाव में सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत महावीरपुर में पंच पद के लिए वार्ड नंबर ६ से चुनाव लड़ रहे मोहिरुद्दीन के साथ गाँव के ही कथित दबंग विनय गुप्ता ने जमकर मारपीट की जिससे मतदान कार्य भी बाधित रहा।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत महावीरपूर के विनय गुप्ता ने पन्च प्रत्यासी मोहिरुद्दिन् और सरपंच प्रत्यासी महेश सिंह और हिरा पैकरा के साथ जमकर मारपीट की । दरअसल वर्षों से गाँव मे ग्रामीणों का शोषण और् जमीनों पर कब्ज़ा करने की आदत और लोगों को अपना प्रभाव दिखाकर उन्हे परेशान करने वाले गुप्ता परिवार को इस चुनाव में गाँव के लोगों ने चुनाव प्रचार के दौरान ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था। प्रचार के दौरान पंच के लिए उम्मीदवारी कर रहे विनय गुप्ता को गाँव की महिलाओं ने साफ कह दिया था की हमारा वोट आपको नही मिलेगा । आपने गुप्ता परिवार ने कइ गरिबों का घर गिराया उन्हे प्रताड़ित किया और अब वोट के लिए मांग करने आये हैँ।
इस बात से नाराज विनय गुप्ता ने सुबह मतदान शुरु होते ही अपने प्रतिद्वंदी मोहिरुद्दीन और सरपंच प्रत्याशी महेश सिंह व हीरा पैकरा के साथ् हथापाई शुरु कर दी ,हालांकि महिलाओं ने मोर्चा सम्हाल लिया और विनय गुप्ता की स्कूल परिसर में ही पटक कर धुनाई कर दी काफी गहमा गहमी के बिच सभी जयनगर थाने पहुंचे हैँ फिलहाल खबर लिखने तक एफ आई आर लिखी जा रही थी ,वहीं ग्रामवासी इस बात से बेहद खुश हैँ की वर्षों से गुप्ता परिवार की गुलामी झेल रहे शोषित और पीड़ित लोग इस चुनाव में अपने लोगों को चुन रहे है अब उन्हे असल आजादी मिली है।