
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने रायगढ़ जिले के भू विस्थापितों बेरोजगारों को लेकर सदन में उठाया आवाज ….सालों से केंद्रीय परियोजनाओं के भू विस्थापित बेरोजगार लड़ रहे लड़ाई पर नहीं मिला न्याय …. नेता प्रतिपक्ष के सवाल को लेकर कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता हरेराम तिवारी ने कही ये बात …पढ़ें पूरी ख़बर
रायगढ़।
एनटीपीसी लारा, एनटीपीसी तिलाई पाली कोल माइंस, एसईसीएल कोल माइंस, रेल कॉरिडोर के साथ अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों में प्रभावित भू विस्थापितों को मुआवजा एवं नौकरी नहीं दिए जाने के विषय पर छत्तीसगढ़ विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत द्वारा ध्यानाकर्षण प्रश्न लगाया गया।
इस विषय पर गत 21 मार्च शुक्रवार को सदन में डॉक्टर चरणदास मंहत के द्वारा रायगढ़ जिले के बेरोजगारों के लिए इस प्रश्न पर वृहद रूप से बहस भी किया। जिसमे उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले में केंद्र सरकार की उन इकाइयों में छग पुनर्वास नीति के तहत 2400 एकड़ एनटीपीसी लारा का भूमि अधिग्रहण जिनमे स्थानीय लोगों ने वृहद रूप से विरोध किया और स्थाई नौकरी की मांग की इसी प्रकार एनटीपीसी तिलाईपाली कोल माइंस, रेल कॉरिडोर, एसईसीएल कोयला खदान के लिए भी हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया। इन सभी औद्योगिक प्रयोजन हेतु भूमि अधिग्रहण के 10 वर्ष से ज्यादा हो गए। जिसमे आज पर्यंत तक छग पुनर्वास नीति के तहत विस्थापितों के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से उद्योग और खान प्रबंधन के साथ रेल प्रबंधन को आवेदन देते देते थक कर हार की ठोकर खाने को मजबूर हैं।
सभी भू प्रभावितों के द्वारा अनेकों धरना आंदोलन एवं प्रदर्शन हुए पर आज पर्यंत तक ठोस समाधान नहीं निकला और विभिन्न प्रकार से शासन प्रशासन और उद्योग प्रबंधनों के खिलाफ किसानों और भू विस्थापितों के मध्य आक्रोश व्याप्त है। इस प्रश्न पर राजस्व एवं आपदा मंत्री टंकराम वर्मा का जवाब अपेक्षित और जनहित में आना बाकी है।
ज्ञात हो की एनटीपीसी, एसईसीएल छाल परियोजना के विस्थापितों ने सालों साल धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जिसके फलस्वरूप उनपर आधा दर्जन से ज्यादा एफआईआर प्रशासनिक यातनाओं से जूझना पड़ा ऐसे में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के डॉक्टर चरणदास महंत के द्वारा रायगढ़ जिले के बेरोजगारों के पक्ष में उनकी आवाज को विधान सभा में उठाया तो बेरोजगारों ने उन्हें साधुवाद प्रेषित किया और भविष्य में इन क्षेत्रों के विस्थापितों के दुखदर्द जानने आमंत्रित किया।
इस संबंध में हरेराम तिवारी,वरिष्ठ प्रवक्ता छग प्रदेश कांग्रेस रायगढ़ ने कहा कि मैं इस संदर्भ मे नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत का धन्यवाद करना चाहूंगा।सदन मे उनकी शिकायत पूरी तरह से जायज है। एनटीपीसी लारा, एसईसीएल छाल और तिलईपाली माइंस में अधिग्रहण को लेकर वर्षों तक किसानों और विस्थापितों ने स्थाई नौकरी और पर्याप्त मुआवजे की मांग करते हुए आंदोलन किया किंतु नतीजा शून्य रहा जिससे अभी भी किसानों और भू विस्थापितों मे उद्योग और खान प्रबंधन की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश है।सरकार को पीड़ित लोगों के मामले मे संज्ञान लेना चाहिए।