♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

खदानों में दुर्घटना की रोकथाम पर वर्कशॉप व सेमिनार संपन्न… सुरक्षा के प्रति सजग रहने दिलाई शपथ…

 

अनूप बड़ेरिया

आज 23 अक्टूबर  को एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में खानों में दुर्घटना की रोकथाम पर वर्कशाप/सेमिनार का आयोजन क्षेत्रीय मुख्यालय के गौतम सदन में आयोजित की गई । उक्त कार्यक्रम में महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र समस्त विभागाध्यक्ष चरचा आर ओ कटकोना एवं झिलमिली उपक्षेत्र के सहक्षेत्र प्रबंधक खान प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ खान सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम के आरंभ में राष्ट्रगीत कोल इंडिया कारपोरेट गीत एवं शहीद श्रमवीरों के प्रति श्रद्धा दिखाते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया इसी क्रम में सुरक्षा के प्रति सजग रहने हेतु शपथ दिलाया गया ।

मुख्य अतिथि शंकर नागचारी महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र द्वारा एवं आगंतुक अधिकारी गणों के द्वारा मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए बैठक आरंभ किया गया।

एसके सिंह क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी बैकुंठपुर क्षेत्र के द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत भाषण के पश्चात पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा बैठक का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया गया उनके द्वारा बैकुंठपुर क्षेत्र में उपलब्ध सुरक्षा चिकित्सा श्रम शक्ति खदान के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई व्वी श्रीनिवास खान प्रबंधक चरचा आर ओ , डी सिंह खान प्रबंधक कटकोना , बी डी मिश्रा खान प्रबंधक पंडोपारा एवं अनुज कुमार खान प्रबंधक झिलमिली द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम सुरक्षित उत्पादन एवं शून्य दुर्घटना हेतु समस्त बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई ।ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, रमन सिंह सदस्य क्षेत्रीय सुरक्षा समिति बैकुंठपुर क्षेत्र ने भी उक्त सेमिनार में सुरक्षा के साथ कार्य करने के संबंध में उपयोगी जानकारी दी गई ।
सेमिनार के अंत में महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र ने अपने संबोधन में कहा कि श्रमिकों से अच्छा व्यवहार करते हुए उनके समस्या को सुनना चाहिए कार्यक्रम में उपस्थित समस्त आगंतुक सदस्यों को निर्देश दिया कि उन्हें सुरक्षा उपकरणों के बारे में नवीनतम जानकारियों से अवगत रहना चाहिए एवं साथ ही साथ अपने अधीनस्थ कार्यरत कामगारों को भी सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के संबंध में जानकारी देना चाहिए जिससे खदान में दुर्घटना ना हो कार्यक्रम के अंत में अरविंद कुमार सह क्षेत्र प्रबंधक झिलमिली उप क्षेत्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close