विधायक अम्बिका सिंहदेव के कड़े निर्देश के बाद 24 घण्टे के भीतर ही पटना स्कूल में 2 टीचरों की हुई तैनाती…शिक्षको की कमी की जानकारी मिलते ही विधायक तुरंत पहुंची थी स्कूल…शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई कम्प्रोमाइज नही…
अनूप बड़ेरिया
शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव इतनी संजीदा रहती हैं कि इन विषयों पर वह किसी भी प्रकार का कोई कंप्रोमाइज नहीं चाहती हैं।
इसकी बानगी का उदाहरण एक बार फिर उस समय देखने को मिला, जब पटना मिडिल स्कूल छात्रों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि स्कूल में 160 बच्चों में मात्र एक ही शिक्षक पदस्थ है। जिससे बच्चों को पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है।
विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव बुधवार को पटना स्कूल जा पहुंची। जहां उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर तलब कर फटकार लगाते हुए फौरन 2 शिक्षको की नियुक्ति करने के सख्त निर्देश दिए।
जिसके बाद 24 घंटे के अंदर गुरुवार को ही जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने श्रीमती दीपिका चंद्रा शिक्षक एलबी एवं दिनेश नामदेव सहायक शिक्षक एलबी की पोस्टिंग पटना मिडिल स्कूल में कर दी है। इस नियुक्ति के बाद छात्राओं ने विधायक दीदी को धन्यवाद दिया है।