
ब्रेकिंग::विवादस्पद कोरिया इरीगेशन E साहू को सरकार ने हटाया…राज्यमंत्री गुलाब कमरो की शिकायत का असर..SDO सोनी होंगे प्रभारी E…


अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो की शिकायत पर कोरिया जिले के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता विनोद कुमार साहू को हटा कर रायपुर महानदी जल विवाद प्रकोष्ठ में पदस्थ कर दिया है। आदेश के अनुसार SDO एमएल सोनी कोरिया के प्रभारी कार्यपालन अभियंता होंगे।

आपको बता दें कि इरिगेशन E काफी विवादित रहें है इसके पहले भी उनका ट्रांसफर कोरिया से हुआ था परंतु लक्ष्मी की सहायता से उनका स्थानंतरण रुक गया था। लेकिन इस बार गुलाब कमरो की गुगली साहू समझ नही पाए और उनका विकेट गिर गया।






