फेसबुक में पोस्ट पढ़ते ही… समाजसेवी संजय अग्रवाल ने…बाजार जा कर खरीद लिए मासूम बच्ची के सारे मिट्टी के दीए…
अनूप बड़ेरिया
एबीवीपी के छात्र संदीप पटेल ने फेसबुक में एक पोस्ट डाली की बैकुंठपुर शहर के नगरपालिका काम्प्लेक्स के सामने 2 दिन से एक बच्ची मिट्टी के दीए गाँव से ला कर बेचने के लिए बैठी है पर उसके दीए बिक नही रहे हैं। इस पोस्ट को फेसबुक में पढ़ते ही समाजसेवी संजय अग्रवाल फौरन ही बाजार पहुंच कर उस पतरापाली की 10 साल की मासूम बच्ची चंदा से सारे मिट्टी के दीए खरीद लिए।
संजय अग्रवाल ने बच्ची से कहा कि अब उसे अपनी पढ़ाई छोड़ कर बाजार आकर कुछ भी सामान बेचने की जरूरत नही है। बल्कि छात्रा को जो भी जरूरत है वह मुझसे नि:संकोच ले सकती है। इसके बाद समाजसेवी संजय अग्रवाल ने एबीव्हीपी के छात्र संदीप पटेल को बुला कर उसे धन्यवाद भी दिया। संजय ने सारे दिए एबीव्हीपी के छात्रों को देकर उसे बाजार के दुकानदारों को दे कर मिट्टी के दीए जलाने व ग्रामीण कला को जीवित रख इस रोजगार को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।