आप भी कोरिया के कलेक्टर डोमन सिंह से हो सकते हैं सम्मानित…बशर्ते…वाहन चलाते समय करना होगा आपको यह काम…
कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को लगातार सम्मानित किया जा रहा है। इसी कडी में बैकुण्ठपुर-मनेन्द्रगढ़ के मुख्य मार्ग पर ग्राम बेलबहरा में उन्होंने परवेज आलम की गाडी रूकवाकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए पेन देकर सम्मानित किया। सूरजपुर जिले के विश्रामपुर क्षेत्र के निवासी परवेज आलम ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट सबको अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए।
कलेक्टर ने नागरिकों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अनिवार्य रूप से पहनने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि सडक पर चलते हुए यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है। सडक पर सुरक्षित यात्रा कराना ही पुलिस एवं जिला प्रशासन की मंशा है। कलेक्टर ने कहा कि हेलमेट पहनने वाले को सम्मान देने से न पहनने वाले को प्रेरणा मिलेगी। सम्मान का यह सिलसिला जारी रहेगा। इस हेतु विगत दिवस जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक में आवष्यक निर्देश भी दिये गये हैं।