मितानिनों की एक दशक पुरानी मांग को राज्यमंत्री ने किया पूरा…जनचौपाल लगा त्वरित किया निदान…
अनूप बड़ेरिया
सविप्रा उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) व भरतपुर -सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने गुरूवार को
कोरिया जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर स्थित पचवार पारा में 5 लाख 20 हजार की लागत से बनने वाली बहुप्रतीक्षित सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
वहीं उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र जनकपुर प्रांगण में मितानिनों के लिए 6 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भी भूमि पूजन किया। विदित हो कि मितानिनों की यह जायज मांग पिछले दस वर्षों से चल रही थी जिसे क्षेत्रीय विधायक कमरो ने अमलीजामा पहनाया तो मितानिनों ने भी उनका आभार व्यक्त करने में देरी नहीं की। इसके पूर्व विधायक कमरो अधिकारियों की मौजूदगी में जनकपुर में जन चौपाल लगाकर आम जनों की समस्याओं से रूबरू हुए। मांग और समस्याओं से संबंधित कई आवेदनों का उन्होंने मौके पर ही निराकरण किया। वहीं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने भवरखोह कुंवारपुर की क्रिकेट टीम को किट सामग्री व हितग्राहियों को चेक वितरण किया।