वनांचल क्षेत्र जनकपुर में मची युवा महोत्सव की धूम…संस्कृति बची रहेगी तो हम रहेंगे सुरक्षित-गुलाब कमरों..
ध्रुव द्विवेदी
पूर्व की भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ की जो परंपरा थी उसे मिटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ कि जो लोक शैली है उसमें सुग्गा, करमा जैसे गीतों और नृत्यों का विशेष स्थान है। उसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत हैं जब हमारी संस्कृति बची रहेगी तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। उक्त आशय के विचार सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने युवा महोत्सव के दौरान व्यक्त किये।
उल्लेखनीय है कि भरतपुर-सोनहत विधानसभा के जनकपुर में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री गुलाब कमरों रवि प्रताप सिंह ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सीईओ जनपद पंचायत भरतपुर, अंकुर सिंह समेत क्षेत्र के आम नागरिक काफी संख्या में मौजूद थे ।इस अवसर पर कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की लोक शैली का जीवंत दृश्य प्रस्तुत किया। आयोजन में बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य रूप से बच्चों द्वारा नशाखोरी के विरुद्ध में दी गई प्रस्तुति की काफी सराहना की गई। सामुदायिक भवन जनकपुर में युवा महोत्सव 2019 कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन
किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) एवं भरतपुर-सोनहत
विधायक गुलाब कमरो रहे।
युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने लोकगीत, नाटक, करमा शैला-सुआ नृत्य सहित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति से उपस्थित जनों को आश्चर्यचकित कर दिया।
राज्यमंत्री कमरो ने कहा कि प्रतिभागियों ने भारतीय संस्कृति व छत्तीसगढ़ी संस्कृति के आधारभूत मूल्यों का प्रदर्शन कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से ही युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि अंकुर सिंह, जनपद
अध्यक्ष सुखवंती, जनपद सदस्य शैलजा सिंह, एसडीएम वीरेंद्र लकड़ा, तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव, सीईओ भूपेंद्र सोनवानी राज्यमंत्री प्रतिनिधि रंजीत सिंह,अवधेश सिंह,विनीत सिंह,संजीव गुप्ता,आनन्द राय, रविन्द्र सोनी,अमित गुप्ता,बिज्जू शर्मा,छोटेलाल वर्मा,विक्की जगवानी,सहित प्रशासनिक अधिकारी, कांग्रेस पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।