जब विधायक विनय ने मंच से मनेंद्रगढ़-चिरमिरी को जिला बनाने की रखी मांग…तब सीएम ने कहा सब्र रखिए…
अनूप बड़ेरिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोरिया जिले के चिरमिरी प्रवास पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने खुले मंच में हजारों भीड़ की उपस्थिति में सीएम से मनेंद्रगढ़- चिरमिरी को मिला कर संयुक्त जिला बनाए जाने की मांग कर दी। उन्होंने चिरमिरी में 40 करोड़ की लागत से एक एडवेंचर पार्क व सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की भी मांग रखी।

यह पहला अवसर था जब किसी भी राजनैतिक दल के विधायक ने जनभावनाओं के अनुरूप मनेंद्रगढ़-चिरमिरी को जिला बनाने की मांग खुले मंच से सीएम के सामने रखी।
जिससे जनमानस में डॉ. विनय की छबि असली माटीपुत्र की बन गयी। विधायक डॉ. विनय जायसवाल की मांग पर 40 करोड़ की योजना का एडवेंचर पार्क का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा। एडवेंचर पार्क चिरमिरी के हिरागिर ग्राउंड में प्रदेश की पहला एडवेंचर पार्क होगा जिसमें हज़ारो सैलानी यहाँ आएंगे, जिससे लोगो को व्यापार व रोजगार प्राप्त होगा। इसके साथ ही चिरमिरी मनेंद्रगढ़ को संयुक्त जिला बनाने को लेकर विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सब्र करो सब्र का फ़ल मीठा होता है, जल्द ही चिरमिरी मनेंद्रगढ़ को संयुक्त जिला मिलेगा।