बड़ी ब्रेकिंग…कोरिया के खड़गवां पुलिस पर गैंग रेप का आरोप लगाने वाली महिला का पति हुआ गिरफ्तार… चार सौ बीसी व एक्ट्रोसिटी का हुआ था मामला दर्ज…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के खड़गवां थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी व उसके 2 सहयोगी आरक्षक पर गैंग रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पति को कोरिया जिले की पुलिस ने ठगी व एक्ट्रोसिटी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अनिल साहू
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खड़गवां थाना अंतर्गत निवासी सूर्यप्रताप पिता शिवनारायण ने खड़गवां थाने में शिकायत दर्ज कराई की खड़गवां ब्रह्मपुर निवासी अनिल साहू ने उसका बैंक से 10 लाख का लोन निकलवा कर 7 लाख अपने पास रख लिया है व मुझे मात्र 3 लाख ही दिया है। पीड़ित ने बताया कि वह बैंक में पूरे 10 लाख का ब्याज भर रहा है। पैसे मांगने पर अनिल साहू टालमटोल करता है व जातिगत अभद्र व्यवहार करता है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420, 120 बी, 467, 468, 471, 506 व एक्ट्रोसिटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर 12 नवम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
राजधानी तक गूंज रही पुलिसकर्मियों पर गैंग रेप के आरोप की:- खड़गवां पुलिस के तत्कालीन थाना प्रभारी ओमप्रकाश साहू व आरक्षक जस्सी व सुरेश तिग्गा पर आरोपी की पत्नी ने 30 मई को 2019 को कथित तौर पर गैंग रेप का आरोप लगाया था। इसकी गूंज राजधानी रायपुर तक गयी। लेकिन आईजी सरगुजा ने इस आरोप की जांच करवा कर आरोप को एक सिरे से झूठा बता कर खारिज कर दिया था। जिसके बाद बीते दिवस महिला अपने पति और बच्चों के साथ आईजी दफ्तर आत्मदाह करने पहुंच गई थी।