जब चबूतरा में बैठ विधायक विनय ने लोगों की सुनी समस्याएं…अधिकारियों को ले कर वार्डो का किया भ्रमण..लोगो की समस्याओं को शीघ्र निपटाने के दिए निर्देश…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने शुक्रवार को एसईसीएल, नगरपालिक निगम व पीएचई के आला अधिकारियों के साथ वॉर्डों व विभिन्न कॉलोनियों का दौरा किया। विधायक डॉ. विनय ने लोगो से मिलकर कॉलोनी में ही चबूतरे पर बैठकर उनकी समस्याओं को सुना व उसके निराकरण का भरोसा दिलाया। विधायक को चबूतरे पर बैठा देख निगम आयुक्त सुश्री सुमन राज भी चबूतरे पर बैठ गयी। मौके पर वॉर्डवासियों ने विधायक के सामने पानी, सड़क, बिजली की समस्याओं को रखा।
विधायक डॉ. विनय ने भ्रमण की शुरुआत वोर्ड क्रमांक 01 व 03 पोंडी से की जहां वोर्डवासियों ने केराडोल व नवापारा में पानी की समस्या से अवगत कराया। इसी प्रकार वोर्ड क्रमांक 03 लगभग 50 घरो के बीच में नल कनेक्शन इसी प्रकार वोर्ड क्रमांक 05 के 44 माईनस व 96 कालोनी में पाईप लाइन से पानी न सप्लाई होने, इसी प्रकार वॉर्ड क्रमांक 08 कोरिया कॉलरी पोस्ट ऑफिस लाइन का दौरा कर वहां 50 से अधिक घरो में पेयजल हेतु 25 टेप नल कनेक्शन व एसईसीएल की खाली पड़ी टंकी में पीएचई से पानी देने की निर्देश दिया। इसी प्रकार वोर्ड क्रमांक 10 एवं 11 गेल्हापानी पानी की समस्या से निज़ात पहुँचाने एसईसीएल के लाइन में पीएचई पम्प के हेडर से खाली पड़ी टँकी में फ़िट कराने व 06 सार्वजनिक टेप नल लगाने को निर्देशित किया, इसी प्रकार वोर्ड क्रमांक 37 डोमनहिल में 40 सार्वजनिक टेप नल लगाने, इसी प्रकार वोर्ड 28 बड़ाबाजार पानी की समस्या हेतु नया पाईप लाइन लगाने, स्ट्रीट लाइट, जर्जर भवन की जीर्णोद्धार कराने जैसी अन्य मूलभूत समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों को जल्द पूर्ण करने निर्देश दिया। साथ ही मौके पर पोंडी ओ. सी.एम. माइंस का दौरा किया।
इस दौरान नगर पालिक निगम आयुक्त सुमन राज, तहसीलदार अशोक सिंह, एसईसीएल एसोसिविल संजय सिंह, पीएचई इंजीनियर पी.के.पावर, पीएचई के ई.ई. ए. पी.सिंह, श्याम देश पांडेय, विजय बधावन, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, दुर्गा केशरवानी (अल्लू), प्रदीप प्रधान, सोहन खटीक, इंद्रजीत सिंह, अरुण विश्वकर्मा, चन्द्रभान बर्मन,गनी अनवर, योगेश साहू, व अन्य शामिल रहे।