मरीज के पेट से निकला आधा किलो का गोला… छोटी और बड़ी आंत के बीच चिपके इस गोले को डॉ संकल्प शर्मा ने ऑपरेशन कर निकाला.. मरीज की बचाई जान…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर स्थित शर्मा हॉस्पिटल में सूरजपुर जिले के एक मरीज के पेट से आधा किलो का गोला ऑपरेशन कर निकाला गया, जिसके बाद उसकी जान बच सकी है।
इस संबंध में शर्मा हॉस्पिटल के संचालक डॉ राकेश शर्मा ने बताया कि सूरजपुर जिले के राजाराम पिता सकुरन नवापारा के पेट में करीब 6 महीने से गोला होना महसूस कर रहा था। जिसके बाद राजाराम अम्बिकापुर के सरकारी हॉस्पिटल में चेक कराने गया, जहां डॉक्टरों ने जांच करके उसके पेट में गोला बताया जो आंत में चिपका हुआ है और इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा।

जिसके बाद मरीज सीधे बैकुण्ठपुर के डॉ शर्मा हॉस्पिटल आया। जहां डॉ राकेश शर्मा, डॉ रजनी शर्मा और डॉ संकल्प शर्मा की टीम के द्वारा लगभग 5 घंटे का ऑपरेशन कर गोले को बाहर निकाला गया। जिससे मरीज की जान सकी।
ऑपरेशन के बाद डॉ संकल्प शर्मा एमएस सर्जन ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान गोला छोटी एवं बड़ी आंतों के हिस्सों में पूरी तरह चिपका हुआ था। जिसकी वजह से आंतों को दो जगह से काटकर गोला निकाला गया और फिर आंतों को जोड़ा गया। गोला तकरीबन आधा किलो का था संकल्प शर्मा के अनुसार यह एक गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल स्ट्रोमल टयूमर है, जिसे जांच हेतु बाहर भेजा गया है।