धान के दलालों में मचा हड़कंप…. कलेक्टर की कड़ाई…बैकुंठपुर सिद्धि विनायक ट्रेडर्स के नंदकिशोर गुप्ता नन्दू के गोदाम से 410 बोरी अवैध धान जप्त..ग्राम तेंदुआ में संजय साहु के गोदाम से 60 बोरी और इन्द्रपाल साहू के गोदाम से 40 बोरी अवैध धान भी जप्त…
अनूप बड़ेेरिया
कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह की कड़ाई से शासन की धान खरीदी के पूर्व धान के दलालों पर कड़ी कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।
जिला प्रशासन का निगरानी अमला अवैध धान परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। चेक पोस्ट एवं बैरियर बनाकर अवैध धान को सीमा पर ही रोक लेने की कोशिश के साथ ही गत वर्ष के संदिग्ध कोचियों और बिचैलियों पर भी निगरानी की जा रही है। कार्यवाहियों के दौर में आज 19 नवम्बर को तहसीलदार बैकुंठपुर, खाद्य निरीक्षक एवं मंडी स्टॉफ द्वारा बैकुंठपुर में सिद्धि विनायक ट्रेडर्स प्रो. नंदकिशोर गुप्ता नन्दू व्यापारी के गोदाम मे जांच की गई। जहां जांच में 410 बोरी धान का अवैध भंडारण पाया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए धान को जप्त किया गया। धान का कुल वजन लगभग 164 क्विंटल तथा कीमत 4 लाख 10 हजार रुपए आंकी जा रही है।
इसी तरह खाद्य अधिकारी कोरिया, खाद्य निरीक्षक पटना, मंडी स्टॉफ पटना के द्वारा ग्राम तेन्दुआ में संजय साहु के गोदाम मे 60 बोरी धान और इन्द्रपाल साहु के गोदाम मे 40 बोरी इस प्रकार कुल 100 बोरी वजन 40 क्विंटल अवैध धान भंडारण पाए जाने एवं मंडी अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर उक्त 100 बोरी धान को जप्त किया गया।धान का कुल वजन लगभग 40 क्विंटल तथा कीमत 01 लाख रुपए आंकी जा रही है। उक्त प्रकरण में मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।