♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दलालों की सांसत में जान…12 सौ क्विंटल पकड़ाया धान… कलेक्टर की इतनी  कड़ाई…  कड़ाके की ठंड में भोर में 4:00 बजे से जांच दल कर रहा कर रहा गश्त… जिससे अवैध भंडारण करने वालों के हौसले हुए पस्त…

 
अनूप बड़ेरिया

 कोरिया कोरिया जिला कलेक्टर डोमन सिंह की कड़ी कार्यवाही की वजह से धान का अवैध कारोबार करने वाले व्यापारियों की जान सांसत में है।  कड़ाई इतनी हो रही है कि भोर में 4:00 बजे से ही जांच दल गठित कर रहा है।

 
जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में मंगलवार देर रात तक राजस्व, पुलिस एवं मंडी दल के द्वारा नागपुर हाईवे में संयुक्त गश्त की गई। इस दौरान कुल 63 बोरी वजन लगभग 32 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते हुए पिकअप वाहन जप्त किया गया। जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण की गतिविधियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने बेहद सख्त रवैया अपनाया है। बुधवार की सुबह 4.00 बजे से बैकुंठपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांच दल सहित गश्त पर निकले। जांच दल द्वारा डुमरिया नाके और अन्य सीमाओं पर चौकस निगरानी की जा रही है। अंतर जिला बॉर्डर पर दल-बल के साथ तैनात टीम द्वारा लगातार गाड़ियों की चेकिंग की गई। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर के नेतृत्व में आज ग्राम सरभोका में 25 बोरी अवैध धान जप्त किया गया। धान का वजन लगभग 10 क्विंटल आंका गया है।
फाइल फोटो
इसी तरह बैकुंठपुर के जय भोले ट्रेडर्स के व्यापारी प्रो.बृजेश शिवहरे के गोदाम से 300 बोरी अवैध भंडारित धान जप्त किया गया। धान का वजन लगभग 120 क्विंटल एवं   मूल्य लगभग 3 लाख रूपए आंका गया है।
इसके अलावा भरतपुर के जांच दल द्वारा माड़ीसरई में सतन लाल अहिरवार के आवास सह गोदाम में 62.80 क्विटल धान एवं ग्राम डोमहरा निवासी दिनेश गुप्ता के गोदाम से 60.40 क्विटल धान अवैध भंडारण पाये जाने पर जप्त किया गया। इसी तरह तहसीलदार खड़गवाँ द्वारा फूड इंस्पेक्टर एवँ राजस्व निरीक्षक की टीम के साथ अवैध धान भंडारण के संबंध में 3 थोक एवं 6 फुटकर व्यापरियों के गोदाम की जांच की गई तथा 2 राईस मिल का सत्यापन किया गया। जिसमें धान 1137 बोरा धान कुल 454.80 क्विंटल एवं चावल 844 बोरा धान कुल 422 क्विंटल के अवैध भंडारण पाये जाने पर जप्त किया गया। उक्त सभी प्रकरणों में मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर के निर्देश अनुसार अवैध धान का एक दाना भी जिले में ना पहुंचे, इसके लिए प्रशासन द्वारा चैतरफा कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर  इसी कड़ी में मनेन्द्रगढ़ के घुटरीटोला नाका में सघन जांच जारी है। भरतपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा पटवारियों एवं अंतर्राज्यीय जांच नाकों पर लगे सदस्यों व दल प्रभारियों की मीटिंग लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close