♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मनाया जाएगा अमृतधारा महोत्सव-गुलाब कमरो…जनता को मिली बम्पर सौगात… जन चौपाल में ही हुआ समस्याओं का निवारण…

अनूप बड़ेरिया
 आम लोगों की मांगों और समस्याओं का मौके पर ही निराकरण के लिए आज यहां विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत लाई में जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में ग्राम पंचायत लाई के अलावा आस-पास ग्राम के ग्रामीणों ने बडी संख्या में भाग लिया और अपनी मांगों और समस्याओं के संबंध में 168 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। जिनमें 70 प्रतिषत से अधिक आवेदन पत्रों का मौके पर ही निराकरण कर संबंधितों को राहत पहुंचाई गई।
राज्यमंत्री कमरो ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य  शासन  द्वारा गांव, गरीब और किसानों के समन्वित विकास के लिए हर क्षेत्र में योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनजीजीबी के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अमूलचूक परिवर्तन आ रहा है। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय षिविर के माध्यम से लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया। 
गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत लाई के ग्राम अमृतधारा में अमृतधारा महोत्सव मनाने की घोषणा करते हुए आम लोगों को अपनी मांगों और समस्याओं के संबंध में अधिक से अधिक आवेदन शिविर में प्रस्तुत करने की बात कही।
कलेक्टर ने भी जिला स्तरीय जन चैपाल शिविर को संबोधित किया। उन्होंने अनुभाग स्तर पर ही लोगों के राजस्व संबंधी मामलों को निपटाने के लिए चैपाल लगाने की बात कही। नांमांतरण, बंटवारा के अविवादित मामले ग्राम पंचायत में ही निपटाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा आपके हित के लिए कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही है। इनका लाभ जरूर लें और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सहयोग करें। महिलाओं एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कोटवारों की प्रषंसा करते हुए कहा कि कोटवार हमारी ग्रामीण स्थितियों को जानने में मदद करते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close