अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन 22 नवम्बर से…राम मंदिर में… युवा आदर्श परिवार का आयोजन…
मनेंद्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
युवा आदर्श परिवार मनेंद्रगढ़ द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त आयोजन 22 नवंबर शुक्रवार से श्री राम मंदिर मैदान में प्रारंभ होगा। आयोजन को लेकर युवा आदर्श परिवार के सभी सदस्यों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।
फ़ाइल फोटो
विश्व कल्याण की मंगल कामना को लेकर आयोजित अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ 22 नवंबर को प्रातः 8:30 बजे से कलश यात्रा के साथ होगा। इसी दिन प्रातः 10:30 बजे से हवन और कीर्तन का शुभारंभ होगा। इस धार्मिक आयोजन का समापन 23 नवंबर शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से होगा। श्री राम मंदिर मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए समिति के द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन को लेकर समिति के सभी पदाधिकारी सक्रिय हैं।