बैंडवालों को लेकर बारात में आयी बोलेरो को चोरों ने होटल से किया पार…24 घण्टे के भीतर पुलिस ने 2 आरोपी सहित गाड़ी की बरामद..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले की जनकपुर पुलिस होटल शिवकृपा के बाहर खड़ी चोरी की गई बोलेरो को छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा के 2 आरोपियों सहित 24 घण्टे के भीतर बरामद कर लिया।
मामला यह है कि जनकपुर स्थित शिवकृपा होटल में विगत रात्रि विवाह समारोह आयोजित जहां बाजा वाले को लेकर आई शहडोल के मोतीलाल गुप्ता की बोलेरो वाहन होटल के बाहर खड़ी थी। रात के 10:00 बजे के करीब बोलेरो क्रमांक सीजी 16-7786 को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। जानकारी मिलते ही जनकपुर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीमा की घेराबंदी कराई। तभी मध्य प्रदेश की सीमा के पास पोंडी पुलिस चौकी इलाके में एक वाहन सवार पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 17 एमजी 8032 से चोरी की बोलेरा को रास्ता दिखाते हुए चोरी के वाहन सहित दबोच लिया आरोपियों में शोभन साय मनेन्द्रगढ़ एवं मोहम्मद अकबर को गिरफ्तार कर लिया है।