सोनहत में 21 पंचायत अजजा महिला…सरपंचों का हुआ आरक्षण..पंचायत चुनाव…
सोनहत में 21 पंचायत अजजा महिला…सरपंचों का हुआ आरक्षण..पंचायत चुनाव…
सोनहत से रमेश तिवारी
ग्राम पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 ग्राम पंचायतो के सरपंच का आरक्षण जनपद पंचायत हाथ मेंं शुक्रवार को संपन्नन हुआ। सोनहत मुख्यालय के 42 पंचायतो मे से 21पंचायत हुए जजा आरक्षित महिला तथा बाकी 21 पंचायतो मे अजजा मुक्त सीट हुआ है ।
जिसमें दसेर, नटवाही, सिंगोर, अमृतपुर चंदहा, कचोहर, किशोरी, भैसवार, सलगवाकला, मैन्डा, कछाड़ी, बेलिया, केशगवां, बस वाही, कैलाशपुर, कछार, मधला, मधोरा, लटमा, सुंदरपुर, रावतसरई इन जगहों पर महिला अजजा आरक्षित सीट किया गया।
वही तंजारा, घूघरा, बुढार, ओदारी, कुशहा, बसेर, दामुज, पुसला, कटगोडी, नौगई, मझारटोला, आनंदपुर, उज्ञाव, रामगढ़,बंशीपुर, नवाटोला,अकलासरई, चकडाड, पोड़ी, रजौली, सोनहत को अजजा पुरुष किया गया।