बैकुंठपुर के डिज्नीलैंड मीनाबाजार में बच्चों आ रहा भारी मजा…आकर्षक झूले व खिलौने लुभा रहे…खाने के स्वादिष्ट स्टॉल…
बैकुंठपुर के डिज्नीलैंड मीनाबाजार में बच्चों आ रहा भारी मजा…आकर्षक झूले व खिलौने लुभा रहे…खाने के स्वादिष्ट स्टॉल…
अमरजीत सिंह
जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित पैलेस के समीप मौहारी मैदान में शहरवासियों के मनोरंजन के लिए डिजनीलैंड मीनाबाजार का शुभारंभ हुआ।मनोरंजन का खास ख्याल रखते हुए,मनोरंजन के नए-नए साधनों की व्यवस्था भी की गई है।
मेला के संचालक कुलदीप ताम्रकार और अशरफ अली ने मेले की व्यवस्थाओं की सारी जानकारी देते हुए बताया कि,शहर में डिज्नीलैंड मीनाबाजार आने से बच्चों और शहर वासियों समेत आसपास के लोगों का भी मनोरंजन हो रहा है। मेले में मनोरंजन के साधनों का लुफ्त उठाने भारी भीड़ की आवा-जाही लगी हुई है। लोगो की भारी भीड़ देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि,जैसे उन्हें कई दिनों से मनोरंजन हेतु ऐसे ही किसी मेले का इंतजार रहा हो। डिजनी वर्ल्ड मेला में मनोरंजन के लिए बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक का मुख्य रूप से ध्यान रखते हुए विभिन्न साधनों जैसे चार्ट, गुपचुप, पॉपकॉर्न, भेलपुरी, समोसा, टिक्की चाट अन्य खाने-पीने के स्टाल भी लगाये गये हैं।
इसी प्रकार चूड़ी,बिंदी, काजल,कंगन,अंगूठी जैसे अन्य श्रृंगार केसामानो से सजे स्टाल, साथ ही बच्चों के खिलौने, गुब्बारे बैट, बॉल, फुटबॉल, गुड्डे गुड़िया जैसे अन्य खिलौनो के स्टाल लगाए गए हैं।
इन सबके अलावा मेले का मुख्य मनोरंजन झूले के बिना अधूरा सा लगता हैं।इसकी व्यवस्था खास तौर पर की गई है।झूले में डिस्को डांस, ड्रैगन झूला, हॉर्स झूला,बच्चों के लिए छोटे-छोटे पानी के स्ट्रीमर, मिक्की माउस, कार्टूनी झूले, भरपूर इंजॉय फुल मस्ती कूदने फांदने के लिए मिकी माउस के आकार के बने ग्रैंड मस्ती नामक झूला भी बच्चों के लिए लगाए गए हैं। मेले में लगा मिकी माउस के आकार का बना ग्रैंड मस्ती झूला बच्चों के भरपूर मनोरंजन के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।जिसका शहरवासियों समेत आसपास के क्षेत्र के आए लोगों व बच्चों के द्वारा फुल एंजॉयमेंट किया जा रहा है। लोग खाने-पीने के स्टालों में जाकर अलग-अलग जायके का भी स्वाद ले रहे हैं। सिंगार स्टालों में भी महिलाओं की भीड़ में इजाफा हो रहा है।एक शब्द में कहा जाए तो,वर्किंग डे में भी दिन भर के कार्य पूर्ण कर थकने के बावजूद भी अपनी थकान मिटाने परिवार के साथ मौहारी मैदान की ओर अपना रुख कर मेले का भरपूर आनंद लेने व माइंड फ्रेश करनें मेला पहुंच रहे हैं।
बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, ब्रजवासी तिवारी, कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, मनोज दुबे दीपक गुप्ता ने भी मुख्य रूप से मेला पहुंचकर डिज्नीलैंड मेला घूमते हुये,झूले का भी भरपूर लुफ्त उठाया। साथ ही समस्त शहरवासी भी मेले में अपनी भागीदारी देते हुये डिज्नीलैंड मेला का जमकर आनंद ले रहे हैं।