सोनहत में जिला पंचायत चुनाव को लेकर ठंड में गरमाई राजनीति…कई दावेदार उभरे..कांग्रेस, भाजपा व गोंगपा में सीधा मुकाबला..
सोनहत में जिला पंचायत चुनाव को लेकर ठंड में गरमाई राजनीति…कई दावेदार उभरे..कांग्रेस, भाजपा व गोंगपा में सीधा मुकाबला..
जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण होने के बाद से ही सोनहत क्षेत्र की राजनीति ठंड के दिनों में गरमा गई है।
जिला पंचायत सोनहत सीट अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित होने के बाद सभी पार्टियां महिला प्रत्याशी की खोज में लगी हैं वर्तमान परिस्थिति में सोनहत सीट से भाजपा कांग्रेस और गोंडवाना के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार तय नहीं किया हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा से विंध्यवासिनी जायसवाल भी दावेदार होंगी, वहीं पूर्व जिपं सदस्य उमेश्वरी राजवाड़े एक बार पुनः चुनाव लड़ सकती हैं।
हालांकि राजवाड़े समाज के बीच से नए चेहरे के तौर पर सुशीला राजवाड़े का सम्पर्क तेजी से बढ़ रहा है। सूत्रों की माने तो कांग्रेश से ज्योत्सना पुष्पेंद्र राजवाड़े प्रबल दावेदार होंगी वही रेस में कमला गुप्ता का भी नाम शामिल है। अभी कांग्रेस से भी कोई नया चेहरा सामने आ सकता है। यह तय है कि पार्टियां नए चेहरों की तलाश में हैं जिनका कोई विरोध न हो। सुशीला राजवाडे जो पिछले कई वर्षों से पार्टी में सक्रिय हैं वो भी चुनाव में मजबूत दावेदारी कर रही हैं ।
महिला सीट होने के बाद से ही सुशीला राजवाडे ने हाट बाजारो एव गांव-गांव मे लोगों से जनसंपर्क करना सुरू कर दिया है। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अभी तक कोई चेहरा सामने नहीं आया है।
पिछले चुनाव में इस्ताक अहमद को गोंडवाना ने अपना उम्मीदवार बनाया था तब इस्ताक अहमद ने कांग्रेस प्रत्यासी सहित कई उम्मीदवारों को पीछे छोड़ दिया था हालांकि वो भाजपा समर्थित प्रत्याशी देवेंद्र तिवारी से चुनाव हार गए थे। अनारक्षित महिला सीट होने से इस बार चुनावी गणित बदल गयी है और महिला नेता सक्रिय हो गयी हैं।