अपने लक्ष्यों और सपनों के लिए मेहनत करें- गुलाब कमरो…ज्योति निकेतन हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव सम्पन्न…
अपने लक्ष्यों और सपनों के लिए मेहनत करें- गुलाब कमरो…ज्योति निकेतन हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव सम्पन्न…
अनूप बड़ेरिया
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने रविवार कक ज्योति निकेतन हाई स्कूल व ज्ञानदीप प्रशाला डुगला केल्हारी में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान गुलाब कमरों ने उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है। जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं। कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र हैं। उत्साह और कड़ी मेहनत के बिना कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकता।
विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि अपने लक्ष्यों और सपनों के लिए मेहनत करें। आप किसी और के लिए नहीं बल्कि वास्तविक सफलता हासिल करने के लिए अपनी पहचान और क्षमता के अनुरूप कार्य करें।
इस अवसर पर रामनरेश पटेल, शैलजा सिंह,डॉ विनय शंकर सिंह, मकसूद आलम, रोशन सिंह, प्रकाश चन्द्र साहू, दीप दुबे ,पिंटू भास्कर, इमरान रानू, बिलाल यूसुफ, आसिफ, उपेंद्र द्विवेदी, सुनील राय, आनन्द राय, वीरभान सिंह, संदीप द्विवेदी, शिवरतन चिकनजुरी, लाल बहादुर, देवकुमार चौधरी, सत्तनपाल, विजय टांडिया सहित स्कूल परिवार, ग्रामीणजन व पालकजन उपस्थित रहे।