एक्शन मोड में कलेक्टर.. लापरवाह सुपरवाइजरो को नोटिस जारी..संविदा बीआरसी को बर्खास्त करने के दिए निर्देश… भरी मीटिंग में कलेक्टर ने कहा…जन सेवा के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं…
एक्शन मोड में कलेक्टर.. लापरवाह सुपरवाइजरो को नोटिस जारी..संविदा बीआरसी को बर्खास्त करने के दिए निर्देश… भरी मीटिंग में कलेक्टर ने कहा…जन सेवा के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं…
अनूप बड़ेेरिया
कलेक्टर ने सुपोषण अभियान के तहत एनिमिक महिलाओं का सर्वे कर पुनः दूसरी सूची तैयार करने, प्रथम सूची में दर्ज महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार होने वाले उन महिलाओं का नाम सूची से हटाने, गांधी जयंती के अवसर पर प्रारंभ इस योजना के तहत सप्ताह में 5 दिन गर्म भोजन परोसने एवं 3 दिन अण्डा-चिकी वितरण, सुपोषण अभियान में अपना बेहतर प्रदर्षन न कर पाने वाले पर्यवेक्षकों को षोक काज नोटिस जारी करने, आंगनबाडी केंद्रों के लिए मानीटरिंग सिस्टम बनाने, पोशण स्तर में हुए सुधार की रिपोर्ट प्रस्तुत करने, कर्मचारियों-अधिकारियों के पदस्थापना मुख्यालय में रहने का रिपोर्ट प्रस्तुत करने, आंगनबाडी केंद्रों में पेयजल की समस्या का समाधान करने, हैण्ड पंप सुधार कराने, सीडीपीओ बैकुण्ठपुर को निलंबित करने के प्रस्ताव षासन को भेजने, प्लास्टिक युज पर प्रतिबंध, दिव्यांगों को रोजगार में नियोजित कराने, आंगनबाडी केंद्रों की सुरक्षा सहित अन्य विशयों पर चर्चा कर आवष्यक निर्देष दिये तथा मुख्यमंत्री कन्यादान हेतु जिले को प्राप्त 200 के लक्ष्य को पूरा करने कहा।
बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में मानीटरिंग सिस्टम बनाने कहा। उन्होंने स्कूल बंद पाये जाने पर संबंधित संविदा बीआरसी को बर्खास्त करने के निर्देष दिये। इसी तरह उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देष दिये। उन्होंने छात्रावास आश्रमों का निरीक्षण लगातार कर रिपोर्ट भेजने एवं विद्यार्थियों का माह में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देष दिये।