कांग्रेस नेता रामकृष्ण साहू को जान से मारने की मिली धमकी…एसपी को दी लिखित शिकायत…
कांग्रेस नेता रामकृष्ण साहू को जान से मारने की मिली धमकी… एसपी को दी लिखित शिकायत…
कवर्धा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साहू को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से इसकी शिकायत की है।
जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साहू ने अपने लेटर पेड में लिखकर शिकायत दर्ज कराई है की बीते दिनों 27 नवम्बर को नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में चुनाव प्रभारी चुरावन मंगेशकर कवर्धा पहुंचे हुए थे। जहाँ चर्चा के दौरान चुनाव प्रभारी के समक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कन्हैया अग्रवाल ने जिला अध्यक्ष से अपशब्द एवं अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने को लेकर रामकृष्ण साहू की पार्टी में शिकायत के बाद वरिष्ठ कन्हैया अग्रवाल को कांग्रेस पार्टी से अनुशासनहीनता के आरोप में छह वर्षों के लिए निष्काशित कर दिया था ।
जिसके बाद अब जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को शिकायत करते हुए कहा कि कन्हैया अग्रवाल के छोटे भाई विनोद अग्रवाल ने भाई के निष्काशन से नाराज होकर फ़ोन में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मार देने की धमकी दी है। जिसको लेकर अध्यक्ष रामकृष्ण साहू ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है की जिस प्रकार भाई के निष्काशन पर विनोद अग्रवाल ने उन्हें जान से मरने की धमकी दी है तब से वह मानसिक रूप से प्रताड़ित है तथा भविष्य में अप्रिय घटना होने की चिंता जाहिर कर रहे है ।