गुलाब कमरो के प्रयासों से कोरिया होगा औद्योगिक रूप से विकसित… नगरी निकाय मंत्री डहरिया ने दिया आश्वासन..DICCI के अधिवेशन में हुए शामिल…
गुलाब कमरो के प्रयासों से कोरिया होगा औद्योगिक रूप से विकसित… नगरी निकाय मंत्री डहरिया ने दिया आश्वासन..DICCI के अधिवेशन में हुए शामिल…
अनूप बड़ेरिया
दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऑफ इंडिया DCCI के छत्तीसगढ़ चैप्टर के राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में नगरी निकाय एवं श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया एवं भरतपुर सोनहत से विधायक एवं राज्यमंत्री गुलाब कमरो उपस्थित रहे।
गुलाब कमरो कमरो के विशेष आग्रह कोरिया जिला को औद्योगिक रूप से विकसित करने के लिए छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2019 -20 में मंत्री शिव डहरिय के द्वारा परिशिष्ट 6 को पुनः शामिल करने का आश्वाशन दिया गया।

गुलाब कमरो ने कहा कि इसका लाभ न केवल कोरिया जिला बल्कि प्रदेश के सारे जिलों में माइक्रो मीडियम एवं लार्ज उद्योग स्थापित करने में सहयोग मिलेगा, इस नीति के लागू होने से कैपिटल सब्सिडी(मूल अनुदान) 40 से 50 प्रतिशत एवं ब्याज में 70 से 75 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा,साथ ही बिजली एवं पानी में विशेष राहत पैकेज मिलेगा।
DICCI ने नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया जी एवं राज्यमंत्री गुलाब कमरो के प्रति आभार व्यक्त किया,एवं दोनो ही जन प्रतिनिधियों के प्रति विश्वास जताया कि दोनों नेताओं का राज्य के दलित एवं आदिवासी समुदाय के लोगों को भी उद्योग एवं व्यवसाय स्थापित कराने में राज्य स्तर में अहम भूमिका है।