कल से लापता मासूम छात्र का शव…आज कुएं से मिला… मातम पसरा…
कल से लापता मासूम छात्र का शव…आज कुएं से मिला… मातम पसरा…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के नागपुर चौकी अन्तर्गत ग्राम सेंधा में कल से लापता 7 वर्षीय छात्र का शव आज गांव में ही एक कुएं से बरामद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला सेंधा में पढ़ने वाला कक्षा दूसरी का छात्र श्रवण पिता राजेश कल से लापता था। आज कुएं में उसका शव मिलने से उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।