सेना के जवान पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप…जम्मू-कश्मीर में तैनात है आरोपी..
सेना के जवान पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप…जम्मू-कश्मीर में तैनात है आरोपी..
पेंड्रा से दया सिंह
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के आरोप में सेना के जवान के खिलाफ पेंड्रा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।पीड़िता और परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है। वही छुट्टी में अपने घर आए हुए जवान को उसके खिलाफ अपराध दर्ज होने की भनक लगी वो वापस ड्यूटी पर जम्मू कश्मीर चला गया है।
मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है, जहां पर कुम्हारी गांव में रहने वाले रूपलाल प्रजापति की बहन की शादी वर्ष 2016 में पेंड्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई रूपलाल अपनी बहन से मिलने अक्सर उसके मायके आने लगा रूपलाल की बहन के घर के पास ही रहने वाली एक युवती से रूपलाल की मुलाकात हुई और फिर धीरे धीरे रूपलाल और युवती में प्रेम सबंध हो गया। रूपलाल की ड्यूटी जम्मू कश्मीर में थी पर जब भी वो आता युवती से मिलता और उससे संबंध बनाता। युवती जब भी रूपलाल से शादी करने की बात करती तो जल्द शादी करने ड्यूटी का हवाला देकर शादी की बात को टाल देता ।अभी रूपलाल प्रजापति पिछले सप्ताह छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था और जब युवती से उसकी मुलाकात हुई तो युवती फिर रूपलाल को शादी करने को बोली पर इस बार भी रूपलाल शादी की बात को लेकर टालमटोल करने लगा। जिसके बाद युवती अपने परिजनों के साथ पेंड्रा थाने आ पहुची। जैसे ही रूपलाल को युवती के थाने आने की सूचना मिली वो भी अपने भाई के साथ थाने पहुचा और किसी तरह युवती को समझाकर वापस घर भेज दिया। पर युवती को भी रूपलाल की मंशा समझ नही आ रही थी जिसके बाद युवती और परिजन गांव में पंचायत लगवाए और रूपलाल को भी वहां बुलाया गया, पर जैसे ही गांव में पंचायत लगे होने की जानकारी लगी, रूपलाल वहां नही पहुचा। युवती के द्वारा जानकारी लेने पर पता चला कि वो वापस जम्मू कश्मीर चला गया है । जिस पर युवती को रूपलाल की गतिविधि संदिग्ध लगी और उसके बाद बाद युवती और अपने परिजन के साथ पेंड्रा थाने पहुचकर जम्मू कश्मीर सेना में पदस्थ रूपलाल प्रजापति निवासी कुम्हारी मरवाही थाना क्षेत्र के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किये जाने का अपराध दर्ज करा दिया है। वही पेंड्रा पुलिस भी मामले में रूपलाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
