गजराज गणेश ने ली फिर एक महिला की जान..अब तक 15 को उतार चुका है मौत के घाट.. बीती रात की घटना..
दया सिंह मरवाही से
बीते रात में हाथियों के एक दल ने मरवाही क्षेत्र के ग्राम उषाढ़ बेलझरिया के छातापटपर मोहल्ले में अचानक आ धमके। ग्रामीणों को जानकर लगते ही वो शोर मचाने लगे शोर सुनकर एक महिला अपने घर की ओर भागी लेकिन हाथियों ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। तथा साथ में एक और महिला थी जिसे घायल कर दिया जिसे ग्रामीणों ने तत्काल मरवाही उप स्वास्थ केंद्र मरवाही भेज दिया जिसके इलाज चल रहा है । सूत्रों के अनुसार ये घटना भी उसी गणेश नामक हाथी ने किया है जो अपने किलिंग के लिए मशहूर है , इस दंतैल ने कोरबा वन मंडल में पहले ही लगभग 15 लोगो की जान ले चुका है अब मरवाही में भी आतंक मचा रहा ।
गणेश हाथी के उपद्रव को देखते व वन विभाग ने इसपर ट्रांसमीटर भी लगाया जिससे इसके हर लोकेशन की जानकारी वनविभाग को पहले से ही रहती है उसके बाद भी इस प्रकार की घटना हो जाना वन विभाग की लापरवाही ही दर्शाती है । जब उन्हे सूचना मिली थी तो ऐहितयातन कदम क्यो नहीं उठाया था।
जानकारी के अनुसार घटना 17 दिसंबर के रात की है जब करीब 9 बजे के आसपास गणेश हाथी सहित 18 हाथियों का दल जो कि कुछ समय पहले मध्यप्रदेश के अनूपपुर की ओर गया हुआ था आज वापस लौट आया है , दल शाम को ही मरवाही के पास के जंगल में पहुंच चुका था। वन विभाग को जानकारी होने के बावजूद जान माल की हिफाजत को लेकर उनकी ओर से ऐहतियातन कदम नहीं उठाया गया और एक गरीब महिला हाथियों के गुस्से का शिकार हो गई।