नशीली दवा रख.. खोज रहा था ग्राहक..लेकिन मिल गयी पुलिस…फिर हुआ क्या..पढ़िए पूरी खबर..कोरिया से…
नशीली दवा रख.. खोज रहा था ग्राहक..लेकिन मिल गयी पुलिस…फिर हुआ क्या..पढ़िए पूरी खबर..कोरिया से…
अमरजीत सिंह
कोरिया- नशीली दवाओं के साथ युवक को कस्टमर खोजते हुए पुुुलिस ने मुुखबिर की सूचना पर दबिश दे कर धर दबोचा।
मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली बैकुंठपुर के उपनिरीक्षक अनिल साहू ने बताया कि,सोमवार की रात 8 बजे मुखबिर के द्वारा सूचना दिया गया कि मझगवां निवासी परवेज अली उम्र 30 वर्ष नामक युवक महलपारा हाईस्कूल के पास नशीली दवाइयां लेकर घूमते हुए देखा गया है।
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर आरोपी परवेज अली को मौके पर ही पकड़ लिया। उप निरीक्षक अनिल साहू ने बताया कि,आरोपी की तलाशी लेने पर 6 पत्ता “spesmo Proxivol Plus”नामक नशीली कैप्सूल बरामद हुई। जिसमें कुल 144 कैप्सूल थे जब्त कर लिया गया है। जिसकी कीमत 3000 रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी परवेज अली के खिलाफ मामले को पंजीबद्ध कर भादवि की धारा 21बी, 22बी, एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।